दिनेश यदु @ रायपुर.पत्रिका समाचार समूह द्वारा महाराजबंद तालाब में बीते 23 दिनों से अमृतं जलम् अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्र के रहवासियों सहित समाजसेवी संगठन, पर्यावरण प्रेमी, महाविद्यालयों के विद्यार्थी श्रमदान कर रहे हैं। बीते 23 दिनों में दो टन से ज्यादा कचरा व जलकुंभी निकाला जा चुका है।
योग प्रशिक्षिका ने बताए आसन
रविवार को कार्यक्रम का शुभारंभ योग प्रशिक्षिका अनिता साहू ने किया। उन्होंने श्वास लेने सहित योग के विभिन्न आसनों को बेहतर तरीके से करने व गलत तरीके से योग करने के दुष्परिणाम से सावधान रहने की सलाह दी। पर्यावरण प्रेमियों ने भरा उत्साह स्टे फिट विथ मी-ग्रुप की कोरियाेग्राफर भावना निहार ने लोगों को जुबां करवाया। पर्यावरण प्रेमी संगठन अपनी टीम के साथ सम्पूर्ण महाराजबंद में उपस्थित साधकों में नई ऊर्जा का संचार कर जलकुंभी निकालकर आसपास की सफाई की।
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सहित श्रमदान भी
ओम हॉस्पिटल के एमडी विनोद अग्रवाल (विक्की) ने कहा कि पत्रिका समाचार पत्र समूह द्वारा जन सरोकार का कार्य लगातार किया जा रहा है। अमृतं जलम्, हमराह और पौधरोपण कार्यक्रम में हमारी टीम शामिल होकर लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ-साथ तालाब सफाई में श्रमदान भी करती है।
आयोजन में इनका रहा सहयोग
आयोजन में जोन-6 अध्यक्ष निशा देवेन्द्र यादव, पर्यावरण प्रेमी संगठन के प्रांत अध्यक्ष आरडी दहिया, एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा, ओम हॉस्पिटल के डॉ. शुभम जैन, पार्वती, अजय, विनीता, मधु, देवेंद्र (सोनू), मिर्जा मकसूद, डीएसआईएफडी के डायरेक्टर राजेश जैन, ऋषभ बरलोटा, पर्यावरण प्रेमी संगठन के आरआर वैष्णव, वेदव्यास मिश्रा व विद्या भूषण दुबे, रोप स्किपिंग खिलाड़ी वासुदेव एवं देवाशीष जंघेल, राजेश कश्यप, दुष्यंत, सोनू भाविका, ओजस्वी, अलका लव त्यागी, ईशु, भानु, दिव्या सेन, दीपक जैन सहित अनेक बच्चों व शहरवासियों ने श्रमदान किया।