
पत्रिका चेंजमेकर महाअभियान: ये तीनों हैं छत्तीसगढ़ में वोटिंग में सबसे आगे
स्वच्छ करें राजनीति में मतदान केंद्र सहयोगी बनने की अंतिम तिथि को २५ जून से आगे बढ़ा दिया गया है। जिसमें अब आप वालिंटियर भी बन सकते हैं।
3. एसपी चतुर्वेदी- कुल 326 वोट, बिलासपुर
तो आप Changemakers.patrika.com पर जाकर चेंजमेकर सूची क्लिक करें। यहां जिले के प्रत्येक चेंजमेकर के वोट आप देख सकते हैं. ऊपर विधानसभा का विकल्प चुनकर अपने क्षेत्र की स्थिति देख सकते हैं, इसमें से किसी भी नाम पर क्लिक कर आप उस दावेदार का पूरा प्रोफाइल देखें, बाईं ओर ‘LIKE’ बटन दबाकर आप वोट दे सकते हैं । दाहिनी ओर लिखा ‘Share’ विकल्प दबाकर उस दावेदार के लिए अपने मित्रों से भी वोट मांग सकते हैं।
अभी तक मतदान केंद्र सहयोगी बनाने और अधिक से अधिक वोट जुटाने के दो टास्क चल रहे हैं. आगे चेंजमेकर्स और वालंटियर्स को कुछ और टास्क मिलेंगे, जो आपको जनता के ज़्यादा करीब लाएंगे, आपका दायरा बढ़ाएंगे। इन सभी टास्क में आपका प्रदर्शन, निर्णायक मंडल के अंक आदि को मिलाकर हर विधानसभा क्षेत्र में अंतिम रैंकिंग तय होगी।
अधिक जानकारी के लिए Changemakers.patrika.com पर ‘बदलाव के बोल’ देखें या हेल्पलाइन नंबर 9057531187 पर वॉट्सऐप सन्देश से सवाल पूछ सकते हैं।
Published on:
05 Jul 2018 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
