
जल्द करें रजिस्ट्रेशन, लास्ट डेट 6 तक, मिलेंगे शानदार इनाम
रायपुर. राजधानी में डांडिया उत्स्व की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में पत्रिका और एटी ग्रुप रायपुराइट्स के एंटरटेनमेंट का पूरा ख्याल रखने के लिए लाए हैं डांडिया उत्सव-2018। वीआइपी चौक स्थित होटल वूड कस्टल में 12 से 14 अक्टूबर तक जमेगा डांडिया का माहौल। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 2 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं जो 6 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक कराए जा सकेंगे। पता है- पत्रिका ऑफिस, थर्ड फ्लोर, हर्षित कॉर्पोरेट आमा नाका ओवर ब्रिज के पास। अधिक जानकारी के लिए 8718959595 और 8770574318 में कॉल कर संपर्क करें।
पार्टिसिपेंट्स को रोजाना मिलेंगे विशेष पुरस्कार
आयोजन की खासियत ये है कि यहां रोजाना आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। पार्टिसिपेंट्स को तो इनाम मिलेगा ही दर्शक भी इसके हकदार रहेंगे। इससे गरबा का रोमांच बढऩे वाला है। पुरस्कारों में बेस्ट मेल गरबा, बेस्ट फीमेल गरबा, बेस्ट किड, बेस्ट ग्रुप, बेस्ट मेल ड्रेस, बेस्ट फीमेल ड्रेस, बेस्ट कपल के टाइटल शामिल हैं। जुरी मेंबर बेस्ट परफॉर्म करने वालों को पुरस्कृत करेंगे।
सिर्फ फैमिली एंट्री
कार्यक्रम में एंट्री सिर्फ फैमिली के लिए रहेगी। रजिस्ट्रेशन आयोजन की तारीख तक चलेंगे लेकिन आप जितनी जल्दी रजिस्टर्ड हो जाएं उतना अच्छा। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। कार्यक्रम में गरबा के साथ ही रोचक गेम्स भी होंगे। एक से बढ़कर एक इनाम से डांडिया खेलने वालों का उत्साह भी बना रहेगा, इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इधर, रिहर्सल में आईं महिलाओं ने बताया कि इस आयोजन का हिस्सा बनने में बेहद खुशी हो रही है। हम जरूर विनर बनेंगे, क्योंकि हमने तैयारी पहले शुरू की है।
Published on:
04 Oct 2018 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
