
पत्रिका डांडिया उत्सव, इस सीजन मचेगा धमाल, दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग
रायपुर. पत्रिका के डांडिया उत्सव में शामिल होने वालों के लिए एक खुशखबरी है। डांस इंस्टीट्यूट के महेश चंद्राकर सायकस जिम में उन्हें गरबा सिखाएंगे। पत्रिका और एटी ग्रुप की ओर से डांडिया उत्सव-2018 का आयोजन वीआइपी चौक स्थित होटल वूड कस्टल में 12 से 14 अक्टूबर तक किया जा रहा है।
इसके लिए रजिस्ट्रेशन बड़ी संख्या में हम तक पहुंच रहे हैं। पंजीयन 6 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक कराए जा सकेंगे। पता है- पत्रिका ऑफिस, थर्ड फ्लोर, हर्षित कॉर्पोरेट आमानाका ओवरब्रिज के पास। अधिक जानकारी के लिए 8718959595 और 8770574318 में कॉल कर संपर्क करें। रिहर्सल भी शुरू हो चुकी है। इसमें पार्टिसिपेंट्स को टिप्स दिए जा रहे हैं।
ये टाइटल दिए जाएंगे
आयोजन की खासियत ये है कि यहां रोजाना आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। पार्टिसिपेंट्स को तो इनाम मिलेगा ही दर्शक भी इसके हकदार रहेंगे। इससे गरबा का रोमांच बढऩे वाला है। पुरस्कारों में बेस्ट मेल गरबा, बेस्ट फीमेल गरबा, बेस्ट किड, बेस्ट ग्रुप, बेस्ट मेल ड्रेस, बेस्ट फीमेल ड्रेस, बेस्ट कपल के टाइटल शामिल हैं। एक्सक्लूजिव टैग्स भी होंगे।
सपोर्टेड बाय
स्पर्श रियलटिज, लक्ष्मी फायनेंस, जयंती भाई, एमएम फन सिटी, उड़ान, शिवनाथ हुंडई, मैट्स यूनिवर्सिटी, मीनाक्षी सेलून, पेज एकेडमी, आरती ग्रुप, वीआइपी सिटी, अलाइट, पॉपुलर पेंट्स, बालाजी। रेडिया पार्टनर: 95 एफएम तड़का, ऑनलाइन पार्टनर पत्रिका।
एसोसिएट स्पांसर : श्री शिवम्, मेंटल, ओम हॉस्पिटल, बीएसएनल, पार्थिवी।
को-स्पांसर : सागर टीएमटी, पॉवर्ड बाय रहेजा ग्रुप।
Published on:
06 Oct 2018 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
