2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका हमराह का आयोजन जीई रोड स्थित अनुपम गार्डन में 15 January को , आकर्षण का केंद्र होंगे फन एवं हैल्थ अवेयरनेस एक्टिविटी के कार्यक्रम

patrika hamrah in raipur : आम लोगों के बीच लोकप्रिय पत्रिका समूह के हमराह कार्यक्रम एक बार फिर से होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अनुपम गार्डेन (anupam garden GE Road raipur) में 15 जनवरी रविवार को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में व्यक्ति को स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी उपाय और टिप्स दिए जाएंगे। इसके लिए विशेषज्ञों की टीम रहेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
पत्रिका हमराह का आयोजन जीई रोड स्थित अनुपम गार्डन  में 15 janvaury को  ,  आकर्षण का केंद्र होंगे फन एवं हैल्थ अवेयरनेस एक्टिविटी के कार्यक्रम

पत्रिका की ओर से 15 जनवरी को हमराह कार्यक्रम जीई रोड स्थित अनुपम गार्डेन में आयोजित किया जाएगा।

raipur patrika hamrah : . पत्रिका के लोकप्रिय कार्यक्रम हमराह का शुभारंभ 15 जनवरी, रविवार को सुबह 6 बजे अनुपम गार्डन जीई रोड (anupam garden GE Road raipur) में किया जाएगा। इस बार हमराह में फन एवं हैल्थ अवेयरनेस एक्टिविटी के कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस अवसर पर राज्य योग आयोग द्वारा योगा एवं व्यायाम का आयोजन किया गया है। हमराह में प्रियाज डांस एकेडमी की प्रिया आहूजा एवं नूतन दुबे जुंबा कराएंगी।

इसके साथ लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ओम हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर टीम सहित उपिस्थत रहेंगे। आयोजन में अतिथि के रूप में विधायक विकास उपाध्याय व योग आयोग के अध्यक्ष व पार्षद ज्ञानेश शर्मा को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। खासकर युवाओं व युवतियों में स्वास्थ्य और मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने की उत्सुकता रहती है। इसके पहले भी पत्रिका की ओर से हमराह कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं और उनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया था। इस बार फिर हमराह आयोजन को लेकर लोगों में उत्सुकता नजर आ रही है और वे रविवार को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।