
पत्रिका की ओर से 15 जनवरी को हमराह कार्यक्रम जीई रोड स्थित अनुपम गार्डेन में आयोजित किया जाएगा।
raipur patrika hamrah : . पत्रिका के लोकप्रिय कार्यक्रम हमराह का शुभारंभ 15 जनवरी, रविवार को सुबह 6 बजे अनुपम गार्डन जीई रोड (anupam garden GE Road raipur) में किया जाएगा। इस बार हमराह में फन एवं हैल्थ अवेयरनेस एक्टिविटी के कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस अवसर पर राज्य योग आयोग द्वारा योगा एवं व्यायाम का आयोजन किया गया है। हमराह में प्रियाज डांस एकेडमी की प्रिया आहूजा एवं नूतन दुबे जुंबा कराएंगी।
इसके साथ लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ओम हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर टीम सहित उपिस्थत रहेंगे। आयोजन में अतिथि के रूप में विधायक विकास उपाध्याय व योग आयोग के अध्यक्ष व पार्षद ज्ञानेश शर्मा को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। खासकर युवाओं व युवतियों में स्वास्थ्य और मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने की उत्सुकता रहती है। इसके पहले भी पत्रिका की ओर से हमराह कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं और उनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया था। इस बार फिर हमराह आयोजन को लेकर लोगों में उत्सुकता नजर आ रही है और वे रविवार को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
Updated on:
14 Jan 2023 03:23 pm
Published on:
14 Jan 2023 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
