रायपुर

पटवारी सुसाइड मामले की PCC चीफ दीपक बैज ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग, बोले – बड़े अधिकारी और भाजपा नेता भी शामिल

Bilaspur Suspend Patwari Sucide Case: भारतमाला परियोजना घोटाला मामले में निलंबित पटवारी की आत्महत्या को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

less than 1 minute read
Jun 29, 2025
(फोटो सोर्स- X हैंडल दीपक बैज)

Bilaspur Suspend Patwari Sucide Case: भारतमाला परियोजना घोटाला मामले में निलंबित पटवारी की आत्महत्या को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

उनका कहना है कि इस मामले की सीबीआई या ईडी से जांच करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार बड़ी मछलियों को बचाने छोटी मछलियों का शिकार कर रही है। उनके सुसाइड नोट से पता चलता है कि बड़े-बड़े अधिकारी और भाजपा के नेता इस घटना में शामिल हैं।

क्या इंसान को भगवान कहना सनातनियों का अपमान नहीं?

विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर बैज ने कहा कि कानून व्यवस्था, पेड़ों की कटाई, रेत खनन जैसे मुद्दों को सदन में उठाएंगे। इस मामलों को लेकर कांग्रेस फिर से सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी। मानसून सत्र में सरकार को घेरेंगे। डिप्टी सीएम विजय शर्मा के बयान पर बैज ने कहा कि सीएम के मीडिया सलाहकार की पोस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि क्या इंसान को भगवान कहना सनातनियों का अपमान नहीं। क्या गृह मंत्री सीएम साय को भगवान मानते हैं या उन पर फूल चढ़ाते हैं।

दरअसल, वाराणसी के दौरे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात की और वहां की तस्वीर साझा की थी। इसे री-पोस्ट कर पंकज झा ने तीनों नेताओं को ‘‘ब्रह्म विष्णु महेश ‘‘बताया था।

Published on:
29 Jun 2025 10:32 am
Also Read
View All
CG News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने रचा आवास क्षेत्र में नया कीर्तिमान,एक वर्ष में 1022 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का विक्रय

CG Tourism: नए साल पर घूमने के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट, यहाँ बनेगी यादगार शुरुआत, देखें पूरी लिस्ट

कर्तव्य पथ पर दिखेगा जनजातीय वीर नायकों को समर्पित देश का पहला डिजिटल संग्रहालय, गणतंत्र दिवस के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन

बड़ी नियुक्ति: छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला बने NSG में ग्रुप कमांडर, गृह मंत्रालय ने तत्काल रिलीव करने भेजा पत्र

Road Accident: नवा रायपुर में दर्दनाक हादसा, जीजा-साले को बस ने रौंदा, परिजनों में पसरा मातम

अगली खबर