
विधायकों के दिल्ली दौरे पर PCC चीफ का बड़ा बयान, बोले- विधायकों के जाने पर कोई बंदिश नहीं
रायपुर. छत्तीसगढ़ के एक दर्जन से अधिक विधायकों के दिल्ली दौरे पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Chhattisgarh PCC Chief Mohan Markam) ने कहा, विधायकों के दिल्ली विधायकों के जाने पर कोई बंदिश नहीं है। वो जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं, इसमें क्या बुराई है। सीएम भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव पहले भी कह चुके हैं कि विधायकों के जाने पर कोई बंदिश नहीं है।
लगातार विधायक बृहस्पत सिंह के अनुशासनहीन बयान पर बोले मोहन मरकाम ने कहा, मीडिया में जो बात आई है वह संगठन के संज्ञान में है और जो बातें हैं भविष्य में सब का अनुमोदन करेगी। मरकाम ने कहा, समय आने पर पार्टी मूल्यांकन करेगी। सब कुछ पार्टी के संज्ञान में है।
विधायकों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त पत्र ले जाने की बात पर पीसीसी चीफ मरकाम ने कहा कि ऐसी हमारी जानकारी में नहीं है। क्या ले गए, नहीं ले गए, ये विधायक ही बताएंगे। क्या हो रहा, क्या नहीं हो रहा है, ये वे ही बता पाएंगे, जो दिल्ली गए हैं।
Updated on:
01 Oct 2021 03:55 pm
Published on:
01 Oct 2021 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
