16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न अंधड़ न बारिश… दिनदहाड़े बीच सड़क पर गिर गया पीपल का एक बड़ा हिस्सा, 2 घायल

Raipur News : न अंधड़ न बारिश...रविवार दोपहर तकरीबन 12:15 बजे लाखेनगर चौक के बीच सड़क पर वर्षों पुराना पीपल का पेड़ गिर गया।

less than 1 minute read
Google source verification
न अंधड़ न बारिश... दिनदहाड़े बीच सड़क पर गिर गया पीपल का एक बड़ा हिस्सा, 2 घायल

न अंधड़ न बारिश... दिनदहाड़े बीच सड़क पर गिर गया पीपल का एक बड़ा हिस्सा, 2 घायल

Raipur News : न अंधड़ न बारिश...रविवार दोपहर तकरीबन 12:15 बजे लाखेनगर चौक के बीच सड़क पर वर्षों पुराना पीपल का पेड़ गिर गया। इसकी चपेट में आने से दो वाहन चालक घायल हो गए। दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल मनोज साहू अपने परिवार के साथ जा रहे थे,(cg news hindi) इस दौरान पेड़ का डंगाल उनके वाहन पर गिरा। मनोज के चेहरे व हाथ पर चोट आई है। वहीं बच्चे और पत्नी को खरोंच तक नहीं आई। वहीं दूसरे व्यक्ति वंश सोनकर के भी सिर व हाथ पर चोट आई है। एक घंटे बाद दोनों दोपहिया वाहन को निकाला गया। एक से डेढ़ घंटे पेड़ को हटाने में लगे। (cg raipur news) आवागमन में राहगीर को परेशानी न हो इसके लिए सड़क को डायवर्ट किया गया।

यह भी पढ़े : Road Accident : NH - 30 में युवक को रौंदकर वाहन फरार, मौके पर ही मौत, पुलिस कर रही पड़ताल

एक माह पहले हटाया था मंदिर

लोगों ने बताया कि एक माह लाखेनगर में दो-तीन मंदिरों को हटाया गया था। पीपल के पेड़ के नीचे शिव मंदिर था। जब से मंदिर को हटाया गया था, (chhattisgarh news) तब से वृक्ष का एक हिस्सा लगातार झुक रहा था। इसे लेकर स्थानीय पार्षद और जोन-5 दफ्तर में शिकायत की गई थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया।