
Raipur News
Raipur News: क्रिसमस सद्भावना मेगा रैली में रविवार को यीशु की झांकियों के साथ मसीही समाज का सैलाब साथ चला। कैरोल गाते हुए करीब दो किमी लंबी रैली में रैली में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा व सदभावना नजर आई। सांता क्लाज लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र थे। प्रभु यीशु के जयकारों से राजधानी के प्रमुख मार्ग गूंजते रहे। 25 दिसंबर को क्रिसमस जलसा धूमधाम से मनेगा।
कैथोलिक डायसिस के आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर, छत्तीसगढ़ डायसिस सीएनआई की बिशप डॉ. सुषमा कुमार, डायसिस के सचिव नितिन लॉरेंस, कोषाध्यक्ष जयदीप राबिंसन, विकास जनरल फादर सेबेस्टियन, फादर जॉन जेवियर आदि ने रैली की अगुवाई की। रैली के संयोजक जॉन राजेश पॉल ने बताया कि सद्भावना रैली में भाजपा के वरिष्ठ नेता व लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा व विकास उपाध्याय, जैन समाज से राजेश सिंघी, मुस्लिम समाज से फैसल रिजवी, सिख समाज से महेंद्र छाबड़ा, मनमोहन सैलानी, छसपा के अध्यक्ष अनिल दुबे आदि शामिल थे। हिंदू समाज से पद्मश्री जीसीडी भारती, पं. संपत मिश्रा ने शुभकामनाएं भेजीं। बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च रायपुर डायोसिस की ओर से पांच चर्च कलीसिया शामिल थे।
रैली सेंट जोसफ कैथेड्रल और सेंट पॉल्स कैथेड्रल से प्रारंभ होकर आकाशवाणी चौक, सदरबाजार, सत्ती बाजार तिराहा, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती, बूढ़ातालाब होते हुए व्हाइट हाउस गार्डन में रैली का समापन हुआ। जहां उपासने, छत्तीसगढ़ क्रिश्चयन फैलोशिप दुर्ग-भिलाई के अध्यक्ष व मोनोनाइट के पादरी राकेश प्रकाश, बिलिवर्स डायसिस के फादर संदीप लाल, इंडियन आर्थोडाक्स चर्च के कोलकाता डायसिस के सेक्रेटरी फादर जेकब थॉमस, फादर जॉन पुन्नौर, पादरी निर्मल कुमार पेंड्रारोड -गौरेला ने संबोधित किया। पादरी सुनील कुमार की प्रार्थना व आर्च बिशप के आशीवर्चन से समापन हुआ। अभा ईसाई समुदाय अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरविंदर सिंह चड्डा ने बताया कि आपसी भाईचारा, मानव कल्याण प्रेम के संदेश को लेकर झांकी डीजे साउंड सिस्टम में नाचते-गाते हजारों लोग शामिल थे।
Updated on:
23 Dec 2024 08:27 am
Published on:
23 Dec 2024 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
