6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंटेंनमेंट जोन के लोगों को मिला राशन

जिला प्रशासन ने औद्योगिक वार्ड समेत बठेना, सरदार वल्लभभाई पटेल, सुंदरगंज और नवागांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है। सप्ताहभर से ये सभी बस्तियां लॉकडाउन हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
कंटेंनमेंट जोन के लोगों को मिला राशन

कंटेंनमेंट जोन के लोगों को मिला राशन

धमतरी. राशन समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए कंटेंनमेंट जोन औद्योगिक वार्डवासियों के प्रदर्शन करते ही प्रशासन हरकत में आ गया। बुधवार को आनन-फानन में ऐसे 50 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट बांटा गया। ताजी सब्जियों के साथ ही अन्य सुविधाएं भी दिलाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि बीते 25 मई को औद्योगिक वार्ड में कोरोना के दो मरीज सामने आए थे। इसके बाद से जिला प्रशासन ने औद्योगिक वार्ड समेत बठेना, सरदार वल्लभभाई पटेल, सुंदरगंज और नवागांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है। सप्ताहभर से ये सभी बस्तियां लॉकडाउन हैं। हालांकि औद्योगिक वार्ड को छोड़कर अन्य बस्तियों के लोगों को थोडी राहत हैं, लेकिन स्टेशनपारा के लोगों की तकलीफ बढ़ गई है। कंटेनमेंट के चलते यह बस्ती पूरी तरह से सील है। लोगों को राशन सामग्रियां लेने के लिए भी बाहर आने नहीं दिया जा रहा है, जिससे उनमें गहरा रोष है। मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से आक्रोशित वार्डवासियों ने प्रदर्शन कर कलेक्टर का ध्यानाकर्षित किया था। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। कलेक्टर जेपी मौर्य के निर्देश पर निगम प्रशासन तत्काल हरकत में आ गया और वार्ड एआरआई और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भेजकर घर-घर सर्वे कराया। इसके बाद सर्वे रिपोर्ट के आधार पर यहां राशन किट बांटना शुरू किया गया। बुधवार को पहले दिन स्टेशनपारा में 50 गरीब जरूरतमंद परिवारों को राशन किट बांटा गया।
150 लोगों को मिलेगी मदद
निगम के राजस्व अधिकारी निखिल चन्द्राकर ने बताया कि सर्वे में कुल 150 जरूरतमंदों का नाम सामने आया है, जिन्हें अनाज बैंक की मदद से राहत के लिए राशन किट दिया जाएगा। इस किट में सप्ताहभर की राशन सामग्री है, जिसमें एक किलो आटा, दाल, शक्कर, चना, सोयाबीन बड़ी आधा-आधा किलो, पोहा, नमक, तेल एक-एक किलो, धनिया, मिर्ची, चायपत्ती छोटा पैकेट, आलू-प्याज आधा-आधा किलो तथा साबुन और कपड़ा धोने का साबुन शामिल है।