रायपुर

सड़क हादसे में मैकेनिक की हुई मौत विरोध में किया लोगों ने चक्काजाम

सोमवार को मनोहर अपने मैकेनिक साथी बबलू के साथ बाइक लेकर एक काम से भूपदेवपुर की ओर गया था। शाम करीब 6 बजे मनोहर और बबलू के साथ लौट रहा था। वे जिंदल एयरपोर्ट की ओर एक तालाब के पास से आ रहे थे।

less than 1 minute read
Dec 29, 2022
तस्वीर प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल की गई है

रायगढ़. सोमवार की शाम ट्रेलर की ठोकर से एक मैकेनिक की मौत हो गई। घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की दोपहर कोतरा रोड बाइपास मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश का भदोही निवासी मनोहर कुमार विश्वकर्मा पिता वंशराज विश्वकर्मा (32 वर्ष) रायगढ़ के इंदिरा नगर स्थित गंगाराम तालाब के पास परिवार के साथ रहते हुए मोटर मैकेनिक का काम करता था। सोमवार को मनोहर अपने मैकेनिक साथी बबलू के साथ बाइक लेकर एक काम से भूपदेवपुर की ओर गया था। शाम करीब 6 बजे मनोहर और बबलू के साथ लौट रहा था। वे जिंदल एयरपोर्ट की ओर एक तालाब के पास से आ रहे थे।

मृतक शहर के बाइपास मार्ग में मैकेनिक का कार्य करता था। असमय हुई इस घटना से मृतक के साथी नाराज हुए। ऐसे में मंगलवार की दोपहर मैकेनिक साथियों ने बाइपास मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। मैकेनिक साथी पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा की मांग करने लगे। इस मामले की जानकारी मिलते ही कोतरा रोड थाना प्रभारी गिरधारी साव सहित अन्य पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक रूप से प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी गई, लेकिन वे मुआवजा की मांग पर अडे़ रहे। ऐसे में प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और पीड़ित परिवार को शासन की ओर से मुआवजा राशि प्रदान की। इसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

Published on:
29 Dec 2022 05:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर