11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया कांग्रेस के साथ प्रदर्शन, 11 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, जानें…

CG Electricity: मंदिरहसौद प्रदेश मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित नगर पालिका मंदिर हसौद में प्रतिदिन अनावश्यक बिजली कटौती के कारण नगरवासी काफी परेशान हैं।

2 min read
Google source verification
बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया कांग्रेस के साथ प्रदर्शन(photo-patrika)

बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया कांग्रेस के साथ प्रदर्शन(photo-patrika)

CG Electricity: छत्तीसगढ़ के मंदिरहसौद प्रदेश मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित नगर पालिका मंदिर हसौद में प्रतिदिन अनावश्यक बिजली कटौती के कारण नगरवासी काफी परेशान हैं। इसकी शिकायत नगरवासियों, जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार द्वारा जलाए जा रहे सुशासन त्योहार में भी की थी। जिस पर अभी भी विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो पाई है, बिजली कटौती अनवरत जारी है।

यह भी पढ़ें: CG Electricity Bill: स्मार्ट मीटर बना सिरदर्द, सरकारी कर्मी को भेजा 1.94 लाख रुपए का बिल, मची खलबली

CG Electricity: बिजली कटौती से परेशान

इस समस्या को लेकर शुक्रवार को नगरवासी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पैदल मार्च कर विद्युत कार्यालय पहुंच घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। तत्पश्चात बिजली कार्यालय मंदिर हसौद सहायक अभियंता/कनिष्ठ अभियंता को नगर पालिका अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया।

ज्ञापन में मांग की गई है कि मंदिर हसौद में एक अन्य अतिरिक्त सब स्टेशन की स्थापन जल्द हो, बिजली कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएं, नगर तथा आस-पास के क्षेत्रों में प्रतिदिन बिजली गुल कर दी जाती है, जिससे विद्युत सेवा बाधित हो रही है।

11 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

उक्त समस्या से नगर/क्षेत्रवासियों को शीघ्र राहत पहुंचाई जाए, मेंटेनेंस/फीडर बदले जाने/लोड वितरण, इत्यादि के नाम पर घंटों विद्युत सप्लाई बंद रखी जाती है। ऐसे अनावश्यक कृत्यों पर शीघ्र लगाम लगे, नवीन विद्युत कनेक्शन हेतु लोगों से मोटी रकम ली जा रही है, जिस पर तत्काल रोक लगे, शासन द्वारा निर्धारित शुल्क ही ली जावे, अन्यथा कांग्रेस पार्टी द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा, मंदिर हसौद नगर पालिका अंतर्गत समस्त वार्डों में आवश्यकतानुसार विद्युत पोल उपलब्ध कराई जाए आदि मांगें की गई।

घेराव में मुख्य रूप से रेखराम पात्रे, कांग्रेस प्रकोष्ठ नगर पालिका मंदिर हसौद के अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, जोन प्रभारी प्रवीण सिंह, पार्षदगण अधिवक्ता अनुज मिश्रा, राकेश जायसवाल, राकेश मिश्रा, पीतांबर, उत्तम साहू, दीनू यादव, कमलेश भारती, जीतू चतुर्वेदी, प्रताप ध्रुव, विनीत पांडेय, निर्देश सिन्हा, संजय सिंह, विनोद श्रीवास्तव, विनोद पटेल, प्रेमनारायण मिश्रा, राजा माहेश्वरी, अंजू बघेल, आर्यन जोशी एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।