Crime News: अवैध वसूली के आरोप में पकड़े गए कांग्रेस नेता हसन आबिदी ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। सरकारी कर्मचारियों से लेकर कारोबारियों तक को किसी मामले में फंसाने, जेल भिजवाने की धमकी देकर वसूली की है। ऐसे पीड़ित अब थाने पहुंचने लगे हैं। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है।
उल्लेखनीय है कि एसीबी-ईओडब्ल्यू के नाम पर महिला पटवारी और उनके पति से लाखों की वसूली करने वाले कांग्रेस नेता हसन आबिदी को टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार को उसे रिमांड पर लिया गया। आरोपी ने महिला पटवारी के पति को कार्रवाई कराने के नाम पर डरा-धमकाकर 71 लाख से अधिक की वसूली की। इसके अलावा उनकी जमीन भी अपने नाम पर करवा ली।
Crime News: आरोपी के पूर्व सीएम से लेकर कई नेताओं के साथ फोटो है। बताया जाता है कि आरोपी कई लोगों को उन नेताओं के नाम से भी डराता था। पुलिस आरोपी के बैंक खातों, प्रॉपर्टी आदि की जांच कर रही है। बताया जाता है कि आरोपी कुछ साल पहले ही ज्यादा सक्रिय हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
20 Jun 2025 03:36 pm