21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेकाबू होने से पलटी पिक-अप गाड़ी, दो लोगो की मौके पर मौत 15 घायल

घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 15 लोग गंभीर रुप से घायल है। अधिक गंभीर चार घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायलों का गंडई के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

2 min read
Google source verification
file photo

गंडई पंडरिया. वाहन चालक की लापरवाही से ग्रामीणों से भरा वाहन पलट गया। ये सभी ग्रामीण साहेब बंदगी सत्संग सुनने जा रहे थे कि पिक-अप वाहन के मोहगांव थाना क्षेत्र के जीराटोला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 15 लोग गंभीर रुप से घायल है। अधिक गंभीर चार घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायलों का गंडई के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा जिला के सहसपुर लोहारा वार्ड 2 व 3 तेलीपारा निवासी साहू परिवार शनिवार को पिक-अप वाहन क्रमांक सीजी 09 जेएफ 9687 में सवार होकर मोहगांव थाना के बगदूर गांव में स्थित साहेब बंदगी सत्संग में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान जीराटोला के पास तेज रफ्तार पिक-अप अनियंत्रित होकर पलट गया।

घायलों में बच्चों की संख्या अधिक, मचा रहा चीख-पुकार:
मिली जानकारी के अनुसार सत्संग सुनने जा रहे वाहन में बच्चों की संख्या अधिक थी। घटना के बाद बच्चों की चीख पुकार मची रही। घायल बच्चों की उम्र तीन से दस साल के मध्य है। किसी बच्चो के सिर तो किसी के पैर, मुंह, पीठ पर गहरी चोटें आई है।घायलों में ओमकुमारी उम्र 27, रंज साहू उम्र 50, ममता साहू उम्र 25, पुसईया उम्र 30, सीमा साहू उम्र 24, मानकी उम्र 22, प्राची उम्र 5, नम्रता उम्र 11, देवांशु उम्र 1, संदीप ढाई साल, भुनेश्वरी उम्र 5, डिगेश्वरी उम्र 10 शामिल हैं। क्षेत्र में पिक अप वाहनों को सवारी ढ़ोने में बेधड़क उपयोग किया जा रहा है। जिसमें ठूस ठूस कर सवारी भरा जाता है। जिससे लोगो को कोई हादसा होने पर बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ जाता है। राजीव युवा मितान क्लब गंडई के सचिव मैनुद्दीन सोलंकी ने भी पीड़ित परिवार के बच्चे को ट्रीटमेंट के दौरान अपना सहयोग प्रदान किया।

दोनों मृतक सहसपुर लोहारा के निवासी हैं
बताया जा रहा है कि चालक द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते वाहन को सड़क के रांग साइड में ले जा कर बड़े गड्ढे में घुसा दिया। इस दौरान वाहन उछल कर पलट गई। वाहन के पलटने से चीख-पुकार मच गई। गंभीर चोटें आने से वाहन में सवार 40 वर्षीय भगवान सिंह साहू पिता अमरु राम निवासी लोहारा जिला कवर्धा एवं 30 वर्षीय राजेश साहू पिता मेहर लाल निवासी लोहारा जिला कवर्धा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को सूचना मिलते ही गंडई पुलिस की 112 वाहन चालक हेमप्रकाश देवांगन, आरक्षक रामकुमार ध्रुव और नर्मदा निवासी ऋषभ सिन्हा द्वारा अपने निजी वाहन से गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद 4 गंभीर लोगों को तत्काल राजनांदगांव रेफर किया गया।