
रायपुर। देश के गरीब और वंचित तबके को बीमा कवर से जोड़ने के लिए भारत सरकार ने साल 2015 में जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत की थी। यह एक ऐसे स्कीम है जिसमें आप मात्र 436 रूपए की मामूली रकम का निवेश कर 2 लाख तक का बीमा कवर प्राप्त कर सकते हैं।
हालांकि, पिछले 7 सालों में इस योजना में प्रीमियम के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था। वहीं इस साल प्रीमियम की राशि को बढ़ाकर 436 रुपये कर दिया गया है। अगर आप अपनी गैरमौजूदगी में अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं। ऐसे में आपको केंद्र सरकार की इस योजना में निवेश करना चाहिए। इसी कड़ी में आज हम आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने वाले हैं -
इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष, वहीं अधिकतम आयु 55 वर्ष तय की गई है। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। ऐसे में आपके पास सेविंग अकाउंट का होना अनिवार्य है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत 1 जून से होती है। इसकी वैधता अगले साल 31 मई तक होती है। इस योजना में आवेदन करने के बाद पॉलिसी होल्डर के बैंक अकाउंट से एक तय तारीख को प्रीमियम की राशि अपने आप कट जाती है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आपको 436 रुपये का प्रीमियम भरना होता है। इसके बाद आपको 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको किसी प्रकार की मेडिकल जांच कराने की जरूरत नहीं होती है। अगर आप भारत सरकार की इस योजना में आवेदन करने जा रहे हैं। ऐसे में आपके पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो का होना जरूरी है।
Published on:
02 Aug 2022 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
