
बीजेपी नेता नारायण चंदेल, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ।
रायपुर. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ भाजपा को खास संदेश दिया है। पीएम मोदी ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को वोट की चिंता किए बगैर समाज के हर तबके के बीच जाने की अपील करते हुए पार्टी को कई नए तरह के कार्यक्रम करने की भी सलाह दी है। साथ ही पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि 'मोदी आएंगे और हम चुनाव जीत जाएंगे', इस मानसिकता से बाहर निकलते हुए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत से कांग्रेस सरकार बनाई थी। छत्तीसगढ़ में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ में आए दिन गैंगवार-चाकूबाजी, देखें वीडियो
बता दें कि नई दिल्ली में एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में 16 और 17 जनवरी को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी हुई। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया। जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल के विस्तार का छत्तीसगढ़ बीजेपी ने स्वागत किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने जेपी नड्डा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि एक बार फिर बीजेपी का दायित्व प्राप्त होने पर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को हार्दिक शुभकामनाएं। उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ आगामी चुनाव समर में भाजपा के विजय संकल्प को पूरा करेगा। वहीं, छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय सहित अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी नड्डा को बधाई दी है।
2) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt;" >1) यह भी पढ़ें :भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए रायपुर तैयार, देखें फोटो
Published on:
18 Jan 2023 02:21 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
