19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सभा स्थल में हादसा : डोम लगाते समय 20 फीट ऊंचाई से गिरा मजदूर, गंभीर रूप से घायल

PM Modi In Raipur : साइंस कॉलेज परिसर में डोम निर्माण( PM Modi Rally In Raipur) का काम बीते दो दिन से चल रहा है। निर्माण कार्य में तेजी लगाने का निर्देश अधिकारी दे रहे है।

less than 1 minute read
Google source verification
सभा स्थल में हादसा : डोम लगाते समय 20 फीट ऊंचाई से गिरा मजदूर, गंभीर रूप से घायल

सभा स्थल में हादसा : डोम लगाते समय 20 फीट ऊंचाई से गिरा मजदूर, गंभीर रूप से घायल


pm modi In Raipur : रायपुर . साइंस कॉलेज ( PM Rally In science college Raipur) परिसर में डोम निर्माण का काम बीते दो दिन से चल रहा है। निर्माण कार्य में तेजी लगाने का निर्देश अधिकारी दे रहे है। लेकिन श्रमिकों की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Atmanand School : इंग्लिश मीडियम के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी, प्रार्थना के बाद हो रही छुट्टी

PM Modi In Raipur : मंगलवार की शाम हुई बारिश से डोम स्थल के नीचे पानी भर गया। वहां पर रखे उपकरणों को श्रमिको ने हटाया, लेकिन वो खुद बारिश में भीग गए। बारिश में इतनी अव्यवस्था फैली कि मजदूरों के बैठने के लिए जगह नहीं बचा। शाम को जब पंडाल के अंदर पानी कम हुआ, तब दोबारा मजदूरों ने काम शुरू किया

यह भी पढ़ें : PM मोदी 9 सालों में सात बार आ चुके छत्तीसगढ़, अब चुनावी साल में 7 जुलाई को रायपुर में होगा आम सभा, देखें ये रिपोर्ट

सेफ्टी किट नहीं पहने थे मजदूर

PM Modi In Raipur : साइंस कॉलेज ग्राउंड में युद्धस्तर पर डोम बनाने और बैरीकेडिंग करने का काम किया जा रहा है। मंगलवार की शाम को डोम का निर्माण कर रहा मजदूर सुरेश 20 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गिरा। मजदूर को उसके साथियों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहां उसका उपचार जारी है। सुरेश के कंधे और पैर में चोट आई है। मजदूर सुरेश झारखंड का निवासी बताया जा रहा है।