Parliament Special Session : संसद का 5 दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से हुई। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कई अहम् मुद्दों पर बात की।
रायपुर.संसद का 5 दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से हुई। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कई अहम् मुद्दों पर बात की। उन्होंने पुरानी संसद के इतिहास और इससे जुडी महत्वपूर्ण घटनाओं का जिक्र किया।
इसके अलावा उन्होंने पुरानी संसद से जुड़ी कई यादों को भी सांसदों के सामने रखा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के बारे में भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि इसी सदन में तीन राज्यों का गठन सर्व स्वीकृति से की और बड़े उमंग उत्सव से किया। जब छत्तीसगढ़ की रचना हुई। तो उत्सव छत्तीसगढ़ ने भी मनाया और मध्यप्रदेश ने भी।
2003 में हुआ था छत्तीसगढ़ का गठन
लंबे आंदोलन के बाद छत्तीसगढ़ राज्य का गठन सन 2000 में हुआ। उस समय देश में अटल बिहारी बाजपाई की सरकार थी। 1 जुलाई 2000 को लोकसभा में और 9 अगस्त को राज्य सभा में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रस्ताव पर मुहर लगी। 4 सितंबर 2000 को भारत सरकार के राजपत्र में प्रकाशन के बाद 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ देश के 26वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया।