24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PNB घोटाला: फर्जी स्व सहायता समूह बनाकर बैंक से निकाले लाखों रूपए, नोटिस मिलने के बाद हुआ खुलासा

अब ऋण की मूल राशि दस वर्षों की ब्याज के साथ बढ़कर दोगुना हो गई है. बैंक द्वारा ऋण की अदायगी, सुलह समझौता के लिए आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया है. न्यायालय में प्रकरण जाने के बाद जिन्होंने ऋण लिया है उन्हें ऋण अदायगी एवं सुलहनामे के लिए लोक अदालत में उपस्थित होने का नोटिस जारी हो रहा है.

2 min read
Google source verification
pnb.jpg

छत्तीसगढ़ से एक मामला सामने आया है. जहाँ फर्जी स्व सहायता समूह बनाकर पंजाब नेशनल बैंक से ऋण निकालने का मामला आया है. यह घोटाले का खुलासा बैंक द्वारा नोटिस जारी होने के बाद हुआ है. नोटिस मिलते ही अंबागढ़ चौकी नगर व परसाटोला में हडकंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें : हाईटेंशन तार के चपेट में आने से ट्रेलर चालक की मौत, बेटी ने एक दिन पहले ही की थी नए कपड़े डिमांड

10 साल पहले निकाला गया ऋण
मिली जानकारी के अनुसार ब्लाक के ग्राम परसाटोला में जय बजरंग स्व सहायता समूह तथा अंबागढ़ चौकी नगर में गणपति स्व सहायता समूह नाम से फर्जी समूह बनाकर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा अंबागढ़ चौकी से एक-एक लाख ऋण निकालने का मामला सामने आया है. बैंक से यह ऋण वर्ष 2011-12 में निकाला गया है. अब ऋण की मूल राशि दस वर्षों की ब्याज के साथ बढ़कर दोगुना हो गई है. बैंक द्वारा ऋण की अदायगी, सुलह समझौता के लिए आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया है. न्यायालय में प्रकरण जाने के बाद जिन्होंने ऋण लिया है उन्हें ऋण अदायगी एवं सुलहनामे के लिए लोक अदालत में उपस्थित होने का नोटिस जारी हो रहा है.

यह भी पढ़ें : जंगल में मिली प्रेमी-प्रेमिका की पेड़ पर लटकी लाश, दोनों कुछ दिन पहले ही भागे थे घर से

आज लोक अदालत में ऋण अदा के लिए बुलाया गया है. समूहों के सदस्यों को शनिवार को अंबागढ़ चौकी न्यायालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर चा बजे तक उपस्थित होने का आदेश जारी किया है. बैंक ने नोटिस भी जारी किया जिसमे फर्जी स्व सहयता समूह सदस्यों बैंक ऋण का पैसा पटाने की बात की गई है. नगर पंचायत के वार्ड-2 निवासी त्रिलोक सिंह चौधरी ने बताया कि किसी ने गणपति स्वयं सहायता समूह के नाम से फर्जी समूह बनाकर पीएनबी बैंक से ऋण निकाला था. इस फर्जी समूह में उसे भी सदस्य बनाकर उसकी फोटो लगाकर तथा फर्जी हस्ताक्षर कर लोन निकाल लिया है. जबकि वे इस नाम के समूह ही नहीं कोई भी समूह से नहीं जुड़े हुए है. बैंक से नोटिस मिलने के बाद उन्हें इस मामले की जानकारी लगी है.