
VIDEO: रात में पकड़ीं गई हाईप्रोफाइल लड़कियां, खुलासे के समय हो गई अधेड़ औरतें
रायपुर. कबीर नगर इलाके में रविवार की रात सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। इसमें आधा दर्जन 20 से 25 वर्षीय युवतियां देहव्यापार करते पकड़ी गईं, लेकिन सोमवार दोपहर को पुलिस ने मामले का खुलासा किया तब युवतियों की जगह अधेड़ उम्र की तीन महिलाएं सामने आई। इससे पुलिस के खुलासे पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाले मां-बेटे सहित पांच लोगों को पकड़ा है। और पुलिस का दावा है कि नाबालिगों से देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने एक नाबालिग और एक युवती की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पीटा व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक हीरापुर निवासी महिला और उसका बेटा मुकेश वर्मा सेक्स रैकेट संचालित करते थे। मुकेश नाबालिगों और युवतियों को अपने प्रेमजाल में फंसाता था। इसके बाद उन्हें देहव्यापार में धकेल देता था। एक बार देहव्यापार करने के बाद उन्हें भिलाई, राजनांदगांव और भिलाई आदि शहरों में बुकिंग पर भेजा जाता था। इसके अलावा आरोपी अपने घर में भी युवकों को बुलाया करते थे। इसकी भनक लगते हुए पुलिस ने छापा मारा। और मुकेश व उसकी मां सहित तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया। सभी महिलाएं रायपुर, राजनांदगांव की हैं।
कई लड़कियों से करवाया धंधा
आजाद चौक सीएसपी नसर सिद्दकी का दावा है कि आरोपियों ने कई नाबालिगों को फंसाकर देहव्यापार में धकेला है। इसलिए मानव तस्करी का मामला भी बनाया जाएगा। हालांकि वे यह स्पष्ट नहीं कर पाए कि पीडि़त नाबालिग कहां हैं? और कहां की रहने वाली हैं।
मोहल्ले में है चर्चा
पुलिस ने जिस मोहल्ले से महिला और उसके बेटे व देहव्यापार के आरोप में महिलाओं को पकड़ा है, वहां चर्चा है कि रविवार की रात महिला दलाल के घर 5 से 6 हाईप्रोफाइल युवतियां पकड़ी गई थी। दो युवतियां होटल में जाती थी। मामले में एक महिला मीडियाकर्मी और नेता की भूमिका भी सामने आई थी। इसी के चलते रात 12 बजे तक पुलिस ने किसी पर एफआईआर दर्ज नहीं किया था। सीधे सोमवार को खुलासा हुआ, तो आरोपियों में युवतियां नजर नहीं आईं। महिला मीडियाकर्मी का इससे पहले भी कई संदिग्ध मामलों में नाम सामने आ चुका हैं।
Published on:
29 Apr 2019 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
