12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीच सड़क पर ऐसे ही छोड़ दिया रेत और गिट्टी, फिसलकर पुलिस जवान की हुई दर्दनाक मौत

एक जवान ने सरकारी निर्माण की बेतरतीबी का शिकार होकर जान गंवा दी

3 min read
Google source verification
accident news

बीच सड़क पर ऐसे ही छोड़ दिया रेत और गिट्टी, फिसलकर पुलिस जवान की हुई दर्दनाक मौत

रायपुर . शहर में मानसून ने दस्तक दे दी है। बावजूद इसके शहरभर में चल रहे सरकारी निर्माण कार्य अपने नतीजे तक नहीं पहुंच पाए हैं। कहीं डिवाइडर अधूरा है तो कहीं खतरनाक ढंग से नुकीली छड़े सडक़ पर गड़ी हैं। स्मार्ट सिटी की सडक़ों पर गिट्टी-रेत के ढेर बड़ा खतरा बन गए हैं। कहीं कोई संकेतक नहीं, न ही स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था। एेसे में बरसात के समय हादसों का ग्राफ बढऩे से कोई नहीं रोक सकता। बुधवार रात एक जवान ने सरकारी निर्माण की बेतरतीबी का शिकार होकर जान गंवा दी।

माना एयरपोर्ट मार्ग में सडक़ पर रखी निर्माण सामाग्री से बाइक फिसल गई। इससे एक जवान की मौत हो गई। घटना की वजह सडक़ में रखी निर्माण सामग्री है। इसके बावजूद पुलिस ने निर्माण कार्य कराने वाले के खिलाफ अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। सडक़ निर्माण पिछले छह माह से चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक चौथी बटालियन में आरक्षक निलेश तिर्की (24) बुधवार की रात करीब 10 बजे अपनी बाइक से तेलीबांधा की ओर आ रहे थे। इस दौरान टीपू ढाबा के पास सडक़ पर गिट्टी व मिट्टी रखा हुआ था। आरक्षक की बाइक फिसल गई। उनके सिर पर गंभीर चोट लगी। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। माना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। माना पुलिस ने निर्माण सामग्री रखने वालों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है।


रायपुर सीएसपी माना के मुकेश खरे ने बताया थाने से जानकारी ली जा रही है। दुर्घटना की जांच की जा रही है। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम आयुक्त के रजत बंसल ने बताया जोन कमिश्नरों को निर्माण सामग्री सडक़ पर फैलाकर रखने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। चाहे वह शासकीय निर्माण करने वाले ठेकेदार हो या फिर निजी निर्माण करने वाले।

रोड का निर्माण इतनी धीमी गति से चल रहा है कि चार माह में काम पूरा नहीं हो पाया है। डिवाइडर और सीसी रोड के लिए लगाई गई छड़ बाहर निकली हुई है। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है।

सडक़ परिवहन विभाग पिछले छह माह से एक्सप्रेस वे-हाइवे का निर्माण कर रहा है। क्रॉसिंग के पास बनाए जा रहे ओवरब्रिज अधूरे हैं। पिल्लर निर्माण के लिए मंगाए निर्माण सामग्री रोड किनारे पड़े हुए हैं।

नगर निगम द्वारा पिछले एक माह से क्षेत्र में सडक़ किनारे नाली और नाला निर्माण के लिए खुदाई की गई। रोड किनारे जगह-जगह मिट्टी के ढेर पड़े हुए हैं। जिससे नहीं हटाने से वाहन चालकों भारी परेशानी हो रही है।

यहां भी निर्माण वाली जगहों पर संकेत बोर्ड का अभाव है। पिलर निर्माण के लिए रखे गए निर्माण सामाग्री सडक़ तक फैली है। कुछ दिन पहले इसी के पास एक शव मिला था।

सुभाष स्टेडियम के लोकार्पण के बाद छोटे-छोटे बचे निर्माण कार्यों को पूरा किया जा रहा हैं। ठेकेदार ने प्रमुख मार्ग पर रेत-गिट्टी फैला दी है। इससे सडक़ संकरी हो गई।