
चालक को झपकी लगी, बस पलटी, डेढ़ दर्जन घायल
लालसोट. एनएच 11 बी पर दौसा जिले की सीमा के पास सवाई माधोपुर जिले के बामनवास उपखण्ड क्षेत्र में गुरुवार सुबह सवारियों से भरी एक स्लीपर कोच बस चालक को नींद की झपकी आने के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई।इससे उसमें सवार करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए।
घायलों में छह को गंभीर चोटें होने के कारण मंडावरी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दौसा जिला चिकित्सालय के लिए रैफर भी किया गया। अधिकांश घायल मध्यप्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र के निवासी हैै।
मामले की सूचना पर मिलने पर मौके पर पहुंची मंडावरी थाना पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के संबलगढ से एक निजी स्लीपर कोच बस जयपुर जा रही थी, सुबह करीब चार बजे यह बस एनएच 11 बी पर जिले के मंडावरी थाना क्षेत्र की सीमा में प्रवेश करने से मात्र दो किमी पूर्व ही ताजपुर मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर आस पास रहने वाले ग्रामीण व मंडावरी थाना पुलिस पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। जहां बस में सवार रानी वर्मा, होरीलाल, लखन,रिंकू, रसीद एवं भरतलाल को गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद दौसा रैफर कर दिया गया और गोलू, रिंकू, मनोज, अमित, विनीत, सुरेन्द्र, प्रदीप, पंकज, अशोक, गोटू, इस्लाम, धीरेन्द्र अकील एवं गोविंद का मंडावरी सीएचसी मेंं उपचार जारी है।
गंगापुर सिटी में बदला चालक
दुर्घटनाग्रस्त बस की सवारियों ने बताया कि गंगापुर सिटी आने पर बस का चालक बदल गया था। इस पर नए चालक को डाबर गांव निकलनेे के बाद ही अचानक लगी झपकी के चलते यह दुर्घटना हुई है।
कार व टैंकर की टक्कर, पांच घायल
मानपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सीकरी मोड़ पर गुरुवार शाम कार व टैंकर में भिड़ंत हो गई। इससे कार सवार पांच जने गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया। दुर्घटना के बाद राजमार्ग कुछ समय के लिए बाधित रहा। पुलिस के अनुसार सीकरी मोड़ पर एक टैंकर की भिड़ंत से कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
दुर्घटना के बाद मची चीख-पुकार से आस-पास के ग्रामीण व राहगीर मौके पर पहुंचे और मानपुर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने बताया कि घायल कार सवार कुलदीप, मोनू, मोहन, चन्दू व एक अन्य व्यक्ति सभी वंृदावन निवासी हैं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर राजमार्ग पर यातायात सुचारू कराया।
Published on:
28 Jun 2018 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
