28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस लाइन में आराम करने वाले सिपाहियों को अब जल्द ही जाना होगा फील्ड में

प्रदेश के मैदानी इलाकों के पुलिस थानों और चौकियों में शीघ्र तैनात होगी रिजर्व फोर्स

less than 1 minute read
Google source verification
police

रायपुर . प्रदेश के मैदानी इलाकों के पुलिस थाने और चौकियों में शीघ्र ही बल की कमी दूर होगी। प्रशिक्षण के बाद पुलिस लाइंस में पिछले काफी समय से आराम करने वाले इन पुलिस कर्मियों को शीघ्र ही फील्ड में भेजा जाएगा।
[typography_font:14pt;" >अनुभव के अनुसार उन्हें जिम्मेदारी देने की योजना बनाई गई है। पुलिस मुख्यालय के आलाधिकारी इसकी कवायद में जुटे हुए है। इसके लिए सभी रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों से अतिरिक्त रिजर्व बल जानकारी मंगवाई गई है। इसकी सूची मिलने के बाद आवश्यकता के अनुसार पदस्थ किया जाएगा। इसमें से अधिकांश पुलिसकर्मी पिछले काफी समय से पुलिस लाइंस में ही अपनी ड्यूटी कर रहे है।

थानों में सेटअप के अनुसार बल तैनात नहीं किए जाने के कारण लगातार अपराध बढ़ रहे है। कानून व्यवस्था और वीआईपी डयूटी में उन्हें तैनात किए जाने के कारण नियमित कामकाज प्रभावित हो रहा है। मैदानी इलाके में बल की कमी के कारण पुलिसकर्मी काम के बोझ से दबे हुए है। इसके कारण साप्ताहिक अवकाश दिए जाने के आदेश की तामिली भी नहीं हो पा रही है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ड़ॉ रमन सिंह के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक एएन उपाध्याय ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने पर सहमति जताई थी। इसका प्रस्ताव बनाकर सभी आईजी को बनाकर भेजने का निर्देश भी दिया था।

फैक्ट फाइल

12000

एएन उपाध्याय, डीजीपी