रायपुर

पुलिस को दबिश के दौरान मिली बड़ी सफलता, ढाई करोड़ रूपये के चांदी और तांबे का जखीरा बरामद

पुलिस को कबीर नगर थाने के सोंनडोंगरी नाला के ज्योतिका रिफायनरी अवैध रूप से कीमती धातुओं के तस्करी की सुचना मिली। सुचना के आधार पर जब पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो उन्हें वहां से 4 क्विंटल चांदी और 2 टन तांबा बरामद हुआ।

less than 1 minute read
Sep 23, 2021
पुलिस को दबिश के दौरान मिली बढ़ी सफलता, ढाई करोड़ रूपये के चांदी और तांबे का जखीरा बरामद

रायपुर. राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाने के सोंनडोंगरी नाला के ज्योतिका रिफायनरी पर पुलिस ने दबिश देकर एक व्यक्ति के पास से भारी मात्र में चांदी और तांबा बरामद किया है। बरामद धातुओं की कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को कबीर नगर थाने के सोंनडोंगरी नाला के ज्योतिका रिफायनरी अवैध रूप से कीमती धातुओं के तस्करी की सुचना मिली। सुचना के आधार पर जब पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो उन्हें वहां से 4 क्विंटल चांदी और 2 टन तांबा बरामद हुआ।

पलिस ने रिफाइनरी संचालक अभिषेक जैन को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही हैं। पुलिस को आशंका है की बरामद चांदी और तांबा चोरी के है और इसके तार पडोसी राज्यों से जुड़े होने की सभावना है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

Published on:
23 Sept 2021 01:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर