19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों की ठगी करने वाले को पुलिस बता रही फरार, वह जमानत के लिए लगा रहा चक्कर

करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले नवजीत सिंह टूटेजा उर्फ बिट्टू को पुलिस चार माह बाद भी नहीं पकड़ पाई है। पुलिस का दावा है कि वह प्रदेश से फरार है।

2 min read
Google source verification
Fraud Navjeet Singh Tuteja

करोड़ों की ठगी करने वाले को पुलिस बता रही फरार, वह जमानत के लिए लगा रहा चक्कर

रायपुर . कारोबार के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले नवजीत सिंह टूटेजा उर्फ बिट्टू को पुलिस चार माह बाद भी नहीं पकड़ पाई है। पुलिस का दावा है कि वह प्रदेश से फरार है। इस दावे के विपरीत नवजीत अपने वकीलों के साथ मिलकर जमानत के लिए घूम रहा है। हाईकोर्ट में कई बार जाकर आवेदन लगा चुका है। महासमुंद में भी उसके वकील सक्रिय है। बताया जाता है कि धोखाधड़ी का एक मामला वहां भी है। इससे पहले रायगढ़, दुर्ग-भिलाई और कवर्धा में उसके सक्रिय रहने की जानकारी मिली थी। नवजीत के कोर्ट में जमानत के लिए आने-जाने की जानकारी रायपुर पुलिस को नहीं लगी।

यह है मामला
नवजीत ने रिम्स में मेडिकल दुकान शुरू करने के नाम पर भाजपा नेता नलिनेश ठोकने से 70 लाख रुपए ले लिए थे। बाद में मेडिकल दुकान नहीं खुलवाई और न राशि लौटाई। नलिनेश की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने नवजीत के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इसके अलावा नवजीत ने दो अन्य कारोबारियों से करीब तीन करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। तीनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। तीनों के अलावा करीब 32 और कारोबारी हैं, जिनसे नवजीत ने करोड़ों रुपए लिए हैं। सभी को कारोबार शुरू करने के नाम पर धोखा दिया।

नेताओं और रसूखदारों का संरक्षण
सूत्रों के मुताबिक नवजीत को कुछ नेताओं और रसूखदारों का संरक्षण मिला है। इसके चलते पुलिस उसे हिरासत में नहीं ले पा रही है। नवजीत ने कुछ नेताओं से भी करोड़ों निवेश करवाया था। उन्हें भी राशि वापस नहीं की। इसके बाद नेताओं ने उसके बार और रेस्टोरेंट में कब्जा कर लिया था।

दस से अधिक चेक हुए बाउंस
पीडि़तों के मुताबिक नवजीत ने कई कारोबारियों को रकम लौटाने के नाम पर चेक दिया था। ये सभी चेक बाउंस हो गए हैं। एेसे दस से अधिक लोग हैं, जिन्हें नवजीत ने चेक दिया था। बैंक में जब चेक लगाया गया, तो बाउंस हो गया। पीडि़त अब थाने में शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं।

तलाश जारी
रायपुर के एएसपी-शहर विजय अग्रवाल ने कहा कि नवजीत की तलाश की जा रही है। रायपुर में उसके उपस्थित होने की जानकारी नहीं मिली है। जैसे ही जानकारी मिलेगी कार्रवाई की जाएगी। उसके संभावित ठिकानों पर पुलिस नजर रखे हुए हैं।

ये भी पढ़ें

image