26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Political analysis: कांग्रेस दे सकती है बीजेपी मुक्त भारत का नारा

भाजपा के बढ़ते जनाधार को रोकने कांग्रेस अपनी पूरी रणनीति में बदलाव कर रही है। कांग्रेस हर गैर-भाजपाई सीट को अपने पाले में डालने के लिए जुगत लगाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Political analysis: Congress may give BJP free India slogan

Political analysis: Congress may give BJP free India slogan

योगेश मिश्रा@रायपुर. वर्ष 2014। भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोक सभा चुनाव लड़ा और बहुमत की सरकार बनाई। तब मोदी ने नारा दिया था "कांग्रेस मुक्त भारत" का। उस चुनाव में भाजपा को 282 सीट मिले और कांग्रेस को 44। मोदी ने कहा भाजपा का लक्ष्य था संसद में कांग्रेस को तीन से दो अंकों में समेटना और उसने यह किया। विपक्षी दलों ने मोदी के इस कथन को अहंकार माना। शनिवार - 17 मार्च 2018। राहुल गाँधी ने कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन में एक बार फिर सभी मोदी विरोधियों को एकजुट करने की बात कही। इशारा किया कि कांग्रेस केंद्र से लेकर राज्यों तक सत्ता में वापस आने के लिए कुछ भी कर सकती है। यह इशारा महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी में राहुल गाँधी का सन्देश छिपा है कि कांग्रेस "बीजीपी मुक्त भारत" के संकल्प के साथ आगामी चुनावों में उतरेगी।