25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े काम की है Post Office की ये स्कीम: रोज 50 रुपए जमा करें और पाइए 35 लाख, जानिए पूरी डिटेल

Post Office Gram Suraksha Yojana: अगर आप भविष्य के लिए निवेश की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। ग्राम सुरक्षा योजना जो पोस्ट ऑफिस की ओर से संचालित किया जाता है।

2 min read
Google source verification
Post Office rules change

Post Office Scheme

रायपुर. Post Office Gram Suraksha Yojana: अगर आप भविष्य के लिए निवेश की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, भविष्‍य को ध्‍यान में रखते हुए इंवेस्‍टमेंट बहुत जरूरी है, लेकिन बहुत से लोग कई तरह के विकल्प को देखकर निवेश के लिए सही निर्णय नहीं ले पाते हैं। कई स्‍कीम्‍स शानदार रिटर्न का वादा करती हैं, लेकिन इसमें एक निश्चित मात्रा में जोखिम भी शामिल होता है। ऐसे में निवेश के समय कई लोग ऐसा सोचते हैं कि भले ही कम रीटर्न मिले लेकिन उसमे जोखिम बिल्कुल भी न के बराबर हो।

जानिए इस स्कीम की विशेषता

ऐसे में लोगों का सरकार समर्थित योजनाओं की तरफ विश्वास बढ़ जाता है। ऐसी ही एक योजना है ग्राम सुरक्षा योजना (Post Office Gram Suraksha Yojana) जो पोस्ट ऑफिस की ओर से संचालित किया जाता है। इस स्कीम में बिना जोखिम के ही कम निवेश में अच्‍छा मुनाफा कमाया जा सकता है। इस योजना में आप छोटी-छोटी राशि निवेश कर मोटा पैसा जमा कर सकते हैं। यानि प्रतिदिन अगर आप 50 रुपये जमा करते हैं तो आपको 35 लाख रुपये मिल सकते हैं। इस योजना में बेहतर रिटर्न के साथ-साथ लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) का भी फायदा मिलता है।

इस योजना में निवेश करने के लिए भारतीय नागरिक की आयु 19 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपए है और यह 10 लाख रुपए तक जा सकती है। प्रीमियम का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक किया जा सकता है। ग्राहकों के लिए प्रीमियम का भुगतान करने के लिए 30 दिनों की छूट अवधि है।

यह भी पढ़ें: अगर पैन कार्ड खो जाए तो न लें टेंशन, तत्काल करें ये प्रोसेस, घर पहुंच जाएगा कार्ड

यदि पॉलिसी अवधि के दौरान कोई चूक होती है, तो ग्राहक पॉलिसी को फिर से शुरू करने के लिए लंबित प्रीमियम का भुगतान करना होगा। बीमा योजना में लोन लेने की भी सुविधा है, जिसका लाभ पॉलिसी खरीद के चार साल बाद लिया जा सकता है। ग्राहक 3 साल बाद पॉलिसी को बंद करने का फैसला भी कर सकते हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई लाभ नहीं मिलेगा। इस स्कीम की सबसे खास बात पोस्ट ऑफिस की ओर से दिया जाने वाला बोनस है और अंतिम घोषित बोनस प्रति वर्ष 65 रुपए प्रति 1,000 रुपए का है।

मोबाइल नंबर या अन्य ऐसे करें अपडेट
यदि आप नामांकित व्यक्ति के नाम या अन्य विवरण जैसे ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को अपडेट करना चाहते हैं, तो ग्राहक इसके लिए निकटतम डाकघर में जा सकते हैं। यदि आप अन्य प्रश्न जानना चाहते हैं, तो ग्राहक दिए गए टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800 180 5232/155232 या आधिकारिक वेबसाइट यानी www.postallifeinsurance.gov.in पर समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: किसी की मृत्यु के बाद आधार और पैन कार्ड का न हो सके गलत इस्तेमाल, इसलिए करें ये काम