
रायपुर। डाक विभाग समय से साथ चलने के लिए किसी भी दौड़ में पीछे नहीं रहा है। उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और फिर एटीएम की सुविधा उपलब्ध करवाई थी। अब डाक विभाग बीमा पॉलिसी की ओर भी अग्रसर हो रहा है। विभाग ने ग्राहकों के लिए ग्रुप एक्सीडेंटल गार्ड पॉलिसी भी शुरू कर दी है। इसके लिए भारतीय डाक विभाग के बैंक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का टाटा एआईजी इंश्योरेंस के साथ टाइअप हुआ है, जिसमें डाकघर ने ग्राहकों के लिए 299 और 399 दो प्रकार का वार्षिक प्रीमियम शुरू किया है। 299 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर दुर्घटनावश मृत्यु , दुर्घटनावश स्थाई विकलांगता, आंशिक विकलांगता, अंग-विच्छेद, पैरालाइसिस होने पर 10 लाख रुपये का बीमा लाभ मिलेगा।
क्या है पॉलिसी के मापदंडः
महंगे प्रीमियम के चलते गरीब और मध्यम वर्ग के लोग बीमा पालिसी नहीं ले पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए डाक विभाग ने बहुत कम प्रीमियम पर एक्सीडेंटल पालिसी निकाली है। डाकघर 299 रुपये के प्रीमियम पर 10 लाख का दुर्घटना बीमा देगा। रामपुर के ज्वालानगर डाकघर के उप डाकपाल संजीव कुमार ने बताया कि विभाग का टाटा एआइजी से करार हुआ है, जिसके तहत कम प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा निकाला गया है। इसमें 299 में 10 लाख का दुर्घटना बीमा होगा। पालिसीधारक की दुर्घटना में मृत्यु होने, पूर्ण या आंशिक दिव्यांगता पर नामिनी को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।
इसके साथ ही अस्पताल में 24 घंटे से अधिक समय तक भर्ती होने पर 60 हजार रुपये, 30 हजार रुपये तक ओपीडी का खर्चा दिया जाएगा। पालिसीधारक यदि 100 रुपये और अधिक देकर 399 रुपये प्रीमियम की पालिसी लेता है तो ऊपर दी गई सुविधाओं के अलावा बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख रुपये अलग मिलेंगे। यानी, पालिसीधारक के नामिनी को कुल 11 लाख रुपये मिलेंगे। अस्पताल में भर्ती होने पर 60 हजार रुपये के अलावा एक हजार रुपये प्रतिदिन 10 दिन तक मिलेगा। इसके अलावा पालिसीधारक की मृत्यु होने पर परिवार को अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये भी दिए जाएंगे।
Published on:
26 Aug 2022 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
