25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी की अश्लील फोटो देख सन्न रह गए मां-बाप, छात्रा बोली- ऑटो चालक और उसके दोस्तों ने..

फेसबुक पर अश्लील फोटो वॉयरल होने की जानकारी उसके स्कूल में फैली, तब परिजनों ने थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई।

2 min read
Google source verification
bollywood actress molested on flight lady passenger molested on train,Disturbed with the movements of the young woman in the Ravanchal Expressress,Dangal Girl,Jaira Wasim,National Award Winning Actress Jaira,Actress Jaira,Bollywood Actress ,Revenue Appointment,Molestation,rpf,GRP,Indian Railway,Dial-100,Rail Police,Girl Molestation In Train,Lady Passenger Molestation In Train,Katni Jn,Accused of Molestation in Girl Police Arrested,Arrested Man for Charge Against Molestation,zaira wasim molestation,molestation in flight,molestation in flight,molestation in trains,molestation in train,molestation in office,

bollywood actress molested on flight lady passenger molested on train

रायपुर . ऑटो चालक और उसके साथियों के 10वीं की छात्रा का अपहरण कर सुनसान स्थान पर ले जाने और उससे अश्लील हरकत के बाद उसकी फोटो फेसबुक में अपलोड करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने छात्रा को इतना डरा-धमका दिया था कि वह करीब 3 माह तक किसी को घटना की जानकारी भी नहीं दे सकी। आरोपी लगातार छात्रा को परेशान करते रहे।

Read More: कलियुगी रिश्ते, दादा को पीटकर घर से निकाला फिर दो भतीजों ने मिलकर लूट ली बुआ की अस्मत

फेसबुक पर अश्लील फोटो वॉयरल होने की जानकारी उसके स्कूल में फैली, तब परिजनों ने थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक उरला की 15 वर्षीया छात्रा ऑटो से स्कूल जाती थी। इस कारण ऑटो चालक उसे पहचानता था। 6 अगस्त को छात्रा कुछ सामान खरीदकर उसी ऑटो से घर लौट रही थी। ऑटो में चालक राजेश यादव के अलावा उसका दोस्त सज्जाद खान और एक अन्य युवक था। छात्रा को अकेली देखकर तीनों उसे सूनसान स्थान में ले गए और अश्लील हरकत कर उसकी फोटो भी खींच ली।

Read More: इस नक्सली ने किया खून खौलाने देने वाला खुलासा, सुनकर पुलिस भी रह गई हैरान

परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज
फेसबुक में अश्लील फोटो अपलोड होने की जानकारी स्कूल के छात्रों को पता लगी। स्कूल में इसकी चर्चा होने के बाद पीडि़ता के परिजनों ने थाने में शिकायत की। छात्रा ने पूछताछ में आरोपियों के नाम बताए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया। तीनों की तलाश की जा रही है।

Read More: यात्रीगण ध्यान दें, एक्सप्रेस ट्रेनें कुछ दिन रहेंगी रद्द, ये गाडिय़ां चलेंगी देर से

Read More: नक्सल पीडि़त युवाओं ने कहा, सोच से ज्यादा आगे बढ़ चुकी दुनिया, पहली बार जंगल से बाहर निकले तो पता