19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां की जान खतरे में बता मंदिर में सोने के जेवरात दान करने के नाम पर दो बदमाशों ने उड़ाए महिला के जेवरात

मां की जान बचाने के लिए मंदिर में सोने के जेवर दान करने के नाम पर दो बदमाश महिला से जेवरात उतरवा कर ले गए।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Nov 07, 2017

Two miscreants  stolen woman's jewellery from Temple Crime in Jaipur

मां की जान बचाने के लिए मंदिर में सोने के जेवर दान करने के नाम पर दो बदमाश महिला से जेवरात उतरवा कर ले गए। घटना मॉडल टाउन स्थित राम लक्ष्मण मंदिर की है। बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। ठगी के सम्बंध में पीडि़ता ने मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार विनोबा विहार निवासी ललिता शर्मा के घर पर कल सुबह एक युवक पडौसी महिला के साथ पहुंचा और बीमार मां की जान बचाने के लिए सोने के जेवर दान करने के नाम पर उसे मंदिर में चलने को कहा। इस पर महिला ने मना कर दिया।

इसके बाद दोपहर करीब दो बजे युवक पड़ौसी महिला के साथ फिर उसके घर पहुंचा और महिला से मां को बचाने की मिन्नतें करने लगा। इस पर महिला का दिल पसीज गया और वह युवक के साथ मंदिर जाने को राजी हो गई। इसके बाद आरोपी महिला को साथ लेकर मंदिर पहुंचा। इसके बाद आरोपी ने महिला को जेवरात उतार कर राम-लक्ष्मण की मूर्तियों के सामने रखने को कहा। महिला ने जेवरात उतार कर रख दिए। आरोपी युवक ने वहां पर रुपयों की गड्डी भी रख दी। मंदिर के पास ही आरोपित युवक का साथी बाइक लेकर खड़ा था। जेवर रखने के बाद आरोपित ने महिला को आंख बंद करने को कहा। कुछ समय आंख बंद रखने के बाद महिला को लेकर वह बाहर गया। इसके बाद महिला को वापस मंदिर में जाकर जेवरात ले जाने की कहकर आरोपित युवक बाइक सवार साथी के साथ भाग निकला। महिला ने जब मंदिर में जाकर जेवरात संभाले तो वे नहीं मिले। इस पर महिला को ठगी का पता चला।

आरोपित महिला से सोने के दो कंगन, सोने की चेन, सोने के टॉप्स व कुछ नगदी भी ले गए। ठगी का पता चलने पर पीडि़ता घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। इस पर परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एसआई फूलचंद ने बताया कि घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। हुलिए के आधार पर बदमाशों के पहचान के प्रयास जारी है। आरोपित एक युवक ने महिला को अपना नाम विकास बताया था। इस मामले में पडौसी महिला से पूछताछ कर उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।