26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर, अब हर महीने चुकाना होगा इतना अधिक बिल

Power Bill: छत्तीसगढ़ के 56 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को बिजली शुल्क के रूप में अतिरिक्त भार पड़ने वाला है।

2 min read
Google source verification
Electricity bill for 12 thousand consumers will not be half

Electricity bill for 12 thousand consumers will not be half

आकाश शुक्ला/रायपुर. Power Bill: छत्तीसगढ़ के 56 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को बिजली शुल्क के रूप में अतिरिक्त भार पड़ने वाला है। छत्तीसगढ़ पॉवर स्टेट कंपनी ने वीसीए चार्ज में प्रति यूनिट की दर से 14 पैसे की वृद्धि की है। जिसे जुलाई माह से ही लागू कर दिया गया है।

दरसल बिजली कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं से अब तक वेरियेबल चार्ज के रूप में -1 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब लिया जा रहा था। इसमें 100 यूनिट की खपत पर एक रुपए बोनस मिलता था। लेकिन इस चार्ज को अब 14 पैसे कर दिया गया है। यानि आपको बिजली खपत पर प्रति यूनिट 14 पैसे अधिक भुगतान करना पड़ेगा।

इस आधार पर प्रदेश में बिजली खपत के हिसाब से कंपनी उपभोक्ताओं से हर महीने लगभग 25 करोड़ से अधिक की राशि वसूलेगी। जो हाफ बिजली बिल योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट की खपत पर मिल रहे सब्सिडी राशि का लगभग 50 फीसदी हिस्सा है।

क्या है वीएसए चार्ज

बिजली उत्पादन के लिए कोयला और तेल की रूप में बड़े पैमाने पर फ्यूल की आवश्यकता होती है। जिसका बाजार मूल्य समय-समय पर घटते-बढ़ते रहता है। बिजली कंपनी द्वारा हर तीन महीने में इसका आंकलन किया जाता है। जिसके बाद बढ़ी हुई राशि को वेरियेबल या वीसीए चार्ज के रूप में बिजली बिल में जोड़कर उपभोक्ताओं से वसूलते हैं।

हाफ बिल योजना में 50 करोड़ की सब्सिडी

सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक की खपत पर हाफ बिल योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके तहत 50 से 60 करोड़ रुपए प्रतिमाह उपभोक्ताओं को सब्सिडी के रूप में मिलता है। वहीं अब वीसीए चार्ज के रूप में कंपनी लगभग 25 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हर महीने उपभोक्ताओं से वसूल लेगी। यह चार्ज सभी बिजली उपभोक्ताओं पर लागू होगा।

फैक्ट फाइल

प्रदेश में बिजली उपभोक्ता - 56 लाख 13 हजार
बिजली की खपत/प्रतिमाह - 18000 मि.यू से अधिक
कंपनी का राजस्व/प्रतिमाह - 1100 करोड़
वीसीए चार्ज वसूली/प्रतिमाह - 25.20 करोड़

प्रति यूनिट बिजली चार्जखपत प्रति यूनिट/पैसे

























0-1003.40
101-2003.60
201-4004.90
401-6005.50
600 से अधिक7.30

बिजली न्यूज का बिजली उत्पादन में कोल और एनर्जी चार्ज/मार्च-2019



































इकाई कोल चार्ज/1000 किलो एनर्जी जार्च/प्रति यूनिट पैसे
केटीपीएस/कोरबा ईस्ट1864.711.941
एचटीपीएस/कोरबा वेस्ट1860.321.585
डीएसपीएम/कोरबा वेस्ट2117.641.609
एचटीपीएस1860.321.355
मड़वा परियोजना2412.21.708

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के चेयरमैन शैलेंद्र शुक्ला ने कहा, बिजली उपत्पादन के लिए कंपनी को कोयला और तेल के रूप में फ्यूल खरीदना पड़ता है। बाजार में इसका मूल्य समय-समय पर घटते-बढ़ते रहता है। है। इसके आधार पर ही तिमाही के लिए वीसीए चार्ज निर्धारित होता है। जो बिजली बिल में जुड़कर आता है। इस राशि को नियामक आयोग द्वारा तय किया जाता है।Power Bill