24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 पड़ोसी राज्यों के लिए 708 नई यात्री बसें चलाने की तैयारी

Chhattisgarh news: अंतरराज्जीय बस सेवा का विस्तार करने के लिए नए परमिट जारी होंगे। अभी समझौते के तहत करीब 400 बसें चल रही। 7 पड़ोसी राज्यों के लिए 708 नई यात्री बसें चलाने की तैयारी भी हो रही हैं।

2 min read
Google source verification
file photo

7 पड़ोसी राज्यों के लिए 708 नई यात्री बसें चलाने की तैयारी

Raipur news छत्तीसगढ़ से जल्दी ही तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के लिए 708 नई यात्री बसों का संचालन शुरू होगा। परिवहन विभाग के अधिकारी इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं। उक्त राज्यों में बस चलाने का आवेदन करने पर तुरंत परमिट जारी किया जाएगा। इन सभी का संचालन अंतरराज्यीय समझौते के तहत किया जाएगा। बताया जाता है कि सडक़ कनेक्टिविटी बढ़ाने और यात्री सुविधा को देखते हुए बस सेवा का विस्तार किया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश के 32 जिलों से दूसरे राज्यों के लिए (raipur bus stand) करीब 400 बसों का संचालन किया जाता है। वहीं इतनी ही बसों का संचालन दूसरे राज्यों के द्वारा भी किया जाता है। बता दें कि पड़ोसी राज्य के बीच हुए अंतरराज्यीय समझौते के तहत 1099 बसों का संचालन किया जाना है। चिन्हांकित किए गए मार्गों के लिए आवेदन करने पर परमिट जारी किया जाएगा।

अभी यहां से पड़ोसी राज्यों की राजधानी के लिए सीधी बस

रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर और रायगढ से पड़ोसी राज्यों की राजधानी के लिए सीधी बस सेवा का संचालन किया जा रहा है। उक्त बस (raipur bus stand) महाराष्ट्र के मुंबई, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के हैदराबाद, मध्यप्रदेश के भोपाल, बिहार के पटना, ओडिशा के भुवनेश्वर के साथ ही झारखंड की राजधानी रांची तक संचालन किया जाता है।

अभी इतनी बसें

महाराष्ट्र 35

मध्यप्रदेश 84

बिहार 42

झारखंड 121

ओडिशा 100

आंध्रप्रदेश 15

तेलंगाना 12

यह भी पढ़े: पानी की बोतल अधिक मूल्य पर बेची, दो होटलों पर जुर्माना


किराया से लेकर सुविधाओं की जांच

अंतरराज्यीय बस सेवा का विस्तार करने के लिए राज्य परिवहन प्राधिकार का गठन किया गया है। वह बसों की क्षमता, किराया और उपलब्ध सेवाओं की जांच कर परमिट आवेदन की सुनवाई करती है। इस दौरान सभी मानकों पर खरा उतरने के(raipur bus stand) बाद संचालन की अनुमति मिलेगी।

परमिट जारी करेंगे

अंतरराज्यीय बस सेवा के तहत इस समय 400 से अधिक बसों का संचालन किया जाता है। समझौते के तहत 708 मार्गों के परमिट रिक्त हैं। आवेदन करने पर बस मालिकों को परमिट जारी किया जाएगा।

-एस प्रकाश,सचिव परिवहन विभाग

यह भी पढ़े: CGPSC: 12वीं पास युवा भी कर सकेंगे इस पद के लिए आवेदन, इन बातों का रखें ध्यान