17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल को दी जन्मदिन की बधाई, ट्वीट में लिखा…

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री (PM Modi) मोदी के अलावा देश और प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने दी शुभकामनाएं।

2 min read
Google source verification
PM मोदी

PM मोदी

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Chhattisgarh Bhupesh Baghel) को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट किया और लिखा है "छत्तीसगढ़ के सीएम श्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel Birthday) को उनके जन्मदिन पर बधाई, लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूँ" ।

देश के मुखिया और छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया के बीच समय - समय पर काफी नोकझोक वाले बयान भी सुनने को मिलते है लेकिन मोदी ने जन्मदिवस के मौके पर बधाई देकर उनके बीच के अच्छे सम्बन्ध को पुरे देश में बताया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 को दुर्ग के एक कृषक परिवार में हुआ था। उन्होंने 80 के दशक में यूथ कांग्रेस के साथ अपनी सियासी पारी शुरू की थी। बघेल ने अक्टूबर 2014 से जून 2019 तक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी का अध्यक्ष पद संभाला और झीरम जैसे खतरनाक हादसा के बाद भी पार्टी को आगे बढ़ाया।

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी ट्वीट कर बधाई दी है और लिखा है "प्रदेश के मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ व सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना करता हूँ।"

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और अंबिकापुर के विधायक मंत्री टी एस सिंहदेव ने भी बधाई देते हुए कहा "जीवेम शरदः शतम्, भूयसीः शरदः शतात् छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @BhupeshBaghel जी आपको जन्मदिन की अशेष मंगलकामनाएं। ईश्वर आपको ऐश्वर्यवान, नैरोग्यवान व दीर्घायुष्यवान जीवन प्रदान करें।