
बलौदाबाजार. छत्तीगढ़ के बलौदाबाजार से छात्राओं के साथ अश्लील बातें करने वाले प्राचार्य का मामला सामने आया है. बलौदाबाजार के पलारी विकासखंड के ग्राम लच्छनपुर हाईस्कूल मे पदस्थ प्राचार्य द्वारा छात्राओं से अश्लील बातें करने और ज्ञान की देवी मां सरस्वती का अपमान करने का मामला सामने आया है. यहाँ के छात्र- छात्राओं ने प्राचार्य की शिकायत अपने पालकों को बताई जिससे इस मामले का खुलासा हुआ. वहीं अब कलेक्टर से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग करने वाले हैं. इस मामले का पता चलते ही ग्रामीणों ने स्कूल परिसर को घेर लिया. माहौल काफ़िर ज्यादा आक्रोशित हो चूका था. क्योंकि सवाल बच्चों के भविष्य का है.
यहाँ बच्चों ने बताया की प्राचार्य उनसे अश्लील बातें करते हैं. बच्चों ने बताया कि प्राचार्य पढ़ते समय ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जो उचित नहीं है. पर प्राचार्य उन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. जानकारी मिलते ही पालाक काफी आक्रोशित हो चुकें हैं और प्राचार्य के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है.
Published on:
17 Oct 2022 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
