7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देर रात जेल की दीवार फांदकर 2 बंदी फरार, एक हत्या तो दूसरा दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराध में आरोपी

जेल का सायरन बजना शुरू हो गया और पुलिस हरकत में दिखने लगी।इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि कैदी जेल से पहले सुबह फरार हुए होंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनो विचाराधीन बंदी हैं, एक 302 और दूसरा 376 के अपराध का आरोपी है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2022-12-05_12-11-40.jpg

जशपुर जिला जेल से जेल की ऊंची दीवार से कूदकर 2 बंदी फरार हो गए है। पुलिस अमला भागे हुए कैदियों की तलाश में जुटा हुआ है। कैदी जेल से कब भागे और कौन थे अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई ना ही यह पता चल पाया है कि यह घटना रात की है या अहले सुबह की। घटना के संबंध में प्राप्त आरंभिक जानकारी के मुताबिक सुबह करीब सवा 7 बजे अचानक जेल का सायरन बजना शुरू हो गया और पुलिस हरकत में दिखने लगी।इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि कैदी जेल से पहले सुबह फरार हुए होंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनो विचाराधीन बंदी हैं, एक 302 और दूसरा 376 के अपराध का आरोपी है।

कोतवाली थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है। दो बंदियों के भागने की सूचना मिली है ।
आपको बता दें कि 2008 में जशपुर जिला जेल में जेल ब्रेक की बड़ी वारदात हुई थी ।यहां के 7 कैदी जेल की दीवार फांदकर भाग गए थे ।10 साल बाद जेल से कैदियों के भागने की यह दूसरी घटना घटित हुई है ।