22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 सितंबर को बंद रहेंगे प्रदेश के प्राइवेट स्कूल, सामने आई चौंकाने वाली वजह

Chhattisgarh Hindi News : प्रदेशभर के निजी स्कूलों ने 14 सितंबर को बंद बुलाया है। दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों के संचालकों के 250 करोड़ रुपए पर रोक लगा दी है।

2 min read
Google source verification
14 सितंबर को बंद रहेंगे प्रदेश के प्राइवेट स्कूल, सामने आई चौंकाने वाली वजह

14 सितंबर को बंद रहेंगे प्रदेश के प्राइवेट स्कूल, सामने आई चौंकाने वाली वजह

रायपुर. प्रदेशभर के निजी स्कूलों ने 14 सितंबर को बंद बुलाया है। दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों के संचालकों के 250 करोड़ रुपए पर रोक लगा दी है। इससे नाराज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन आंदोलन की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक 14 तारीख को एसोसिएशन ने स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है, वहीं 21 सितंबर को रायपुर में बड़ा आंदोलन हो सकता है।

यह भी पढें : सरकार का बड़ा फैसला ! छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोपियों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी.....जारी हुआ आदेश


आरटीई के तहत जारी होनी थी राशि

प्रदेश के निजी स्कूल संचालकों का प्रतिनिधित्व करने वाले छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मामले पर अपनी बात रखी है। एसोसिएशन का कहना है कि यह राशि शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत जारी होनी थी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि विभाग ने वर्ष 2020-2021 और 2021-22 की राशि अब तक जारी नहीं की है। राशि नहीं मिलने से छोटे स्कूलों के संचालन में परेशानी हो रही है।

यह भी पढें : CG Election 2023 : अरुण साव ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना हम सबका संकल्प

सभी निजी स्कूलों को बंद रखा जाएगा


एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि आंदोलन दो चरण में होगा। पहले चरण में 14 सितंबर को प्रदेश के सभी निजी स्कूलों को बंद रखा जाएगा। अगर इसके बाद भी मांगे पूरी नहीं होती तो फिर दूसरे चरण में 21 सितंबर को रायपुर में प्रदेश के सभी निजी स्कूल संचालक एकजुट होंगे और विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।