22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में पालकों से फीस वसूलने वाले निजी स्कूलों की कुंडली बनाएगा स्कूल शिक्षा विभाग

लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि में पालकों से फीस मांगने वाले और फीस ना देने के अभाव में छात्रों को स्कूल से निकालने वाले निजी स्कूलों की कुंडली अब स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) के अधिकारी तैयार करेंगे।

2 min read
Google source verification
Night curfew in Bhilwara, lockdown on Sunday

Night curfew in Bhilwara, lockdown on Sunday

रायपुर. लॉकडाउन (Lockdown in Chhattisgarh) की अवधि में पालकों से फीस मांगने वाले और फीस ना देने के अभाव में छात्रों को स्कूल से निकालने वाले निजी स्कूलों की कुंडली अब स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) के अधिकारी तैयार करेंगे।

निजी स्कूलों की मनमानी पर नियंत्रण लगाया जा सके, इसलिए लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ने जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूल से जानकारी जुटाने का निर्देश जारी किया है। यह जानकारी जल्द से जल्द स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक तक पहुंच सके, इसलिए जिला शिक्षा अधिकारियों ने जानकारी जुटाने के लिए निजी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिया है।

यह जानकारी जुटाएंगे जिला शिक्षा अधिकारी
जारी निर्देश के अनुसार लॉकडाउन (Lockdown) में निजी स्कूलों ने पालकों से कितनी फीस ली है? यह फीस कितने किश्तों में ली गई है? फीस ना देने के अभाव में निजी स्कूलों ने कितने छात्रों को स्कूल से बाहर निकाला है? कितने छात्रों की लॉकडाउन अवधि में टीसी काटी गई है? यह जानकारी निजी स्कूलों से लेनी होगी। इन जानकारियों को जुटाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों ने नोडलों को निर्देश दे दिए है।

10 दिन में देनी होगी रिपोर्ट
विभागीय अधिकारियों की मानें तो संचालक ने निर्देश जारी करके सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को 10 दिन के अंदर रिपोर्ट सबमिट करने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट के आधार पर निजी स्कूलों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकरियों द्वारा की जाएगी।

लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक जितेंद्र शुक्ला ने कहा, लॉकडाउन की अवधि में निजी स्कूलों ने कितनी फीस ली है? कितनी किश्तों में फीस ली है? कितने बच्चों को टीसी थमाई है। यह जानकारी जुटाने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया है। जानकारी आने के बाद अग्रिम प्रक्रिया की जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (Chhattisgarh Private School Association) के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने फीस की जानकारी और छात्रों को स्कूलों से बाहर करने की जानकारी मांगी है। एसोसिएशन से संबद्धता रखने वाले सभी स्कूलों को जानकारी मुहैय्या कराने के लिए कह दिया गया है। संबद्धता रखने वाले सभी स्कूलों ने नियमों का पालन किया है। हम विभागीय आदेश का पालन करेंगे।