26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में 17 IPS अफसरों को पदोन्नति, किसी की जिम्मेदारी नहीं बदली, देखिए पूरी लिस्ट

राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 17 अधिकारियों को पदोन्नत किया है। पदोन्नति 13-14 वर्ष की सेवा पूरी होने के बाद दी गई है। इसमें 3 अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं देने वालों को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
promotion news

छत्तीसगढ़ में 17 IPS अफसरों को पदोन्नति, किसी की जिम्मेदारी नहीं बदली, देखिए पूरी लिस्ट

रायपुर. राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 17 अधिकारियों को पदोन्नत किया है। पदोन्नति 13-14 वर्ष की सेवा पूरी होने के बाद दी गई है। इसमें 3 अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं देने वालों को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। सभी पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों को उनके स्थान पर यथावत रखा गया है।

राज्य सरकार के निर्देश पर गृहविभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा शनिवार को जारी आदेश के मुताबिक 2003 बैच के बस्तर रेंज के प्रभारी आईजी सुंदरराज पी, बिलासपुर के प्रभारी आईजी रतनलाल डांगी, दुर्ग के प्रभारी आईजी ओपी पॉल, पीएचक्यू में पदस्थ एससी द्विवेदी और आरपी साय को आईजी बनाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात 2007 बैच के आईपीएस अभिषेक शांडिल्य, रामगोपाल गर्ग और 2008 बैच की नीथू कमल को भी प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। प्रतिनियुक्ति की अवधि समाप्त होनेे के बाद वापिस लौटने पर उन्हें पद दिया जाएगा, लेकिन वेतन वृद्धि लागू हो जाएगी।

4 अफसर बने डीआईजी
गृह विभाग ने 2007 बैच के चार अफसरों को पदोन्नति देकर डीआईजी बनाया है। इसमे बस्तर एसपी जीतेंद्र सिंह मीणा, बिलासपुर एसपी दीपक कुमार झा, सीएएफ की 19वीं बटालियन जगदलपुर के सेनानी डीके गर्ग और कांकेर के प्रभारी डीआईजी बालाजी राव सोमावार का नाम शामिल हैं।

इन 5 अफसरों का बढ़ा ग्रेड
2008 बैच के 5 आईपीएस अफसरों का वेतन ग्रेड बढ़ाया गया है। 13 साल की सर्विस पूरा करने पर ऐसा किया गया है। इसमें गरियाबंद एसपी पारुल माथुर, रायपुर एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल, पुलिस मुख्यालय में एआईजी मिलना कुर्रे, बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप, बिलासपुर स्थित सीएएफ की 2सरी बटालियन के सेनानी केएल ध्रुव का नाम शामिल है।