
रायपुर. शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (Pt. Ravi Shankar Shukla University) प्रबंधन ने प्रवेश प्रक्रिया में तेजी ला दी है। गुरुवार को रविवि (PRSU Admission) प्रबंधन ने प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के लिए आवेदन फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। विश्वविद्यालय प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार दूसरी मेरिट लिस्ट में कट ऑफ औसतन 70 प्रतिशत गया है। कट ऑफ ज्यादा होने से कम नंबर पाने वाले छात्र पसोपेश है।
निर्धारित समय में दस्तावेज नहीं जमा करने वालों का दाखिला रद्द
जिन छात्रों के पास दस्तावेज नहीं थे, उन छात्रों से शपथ पत्र लेकर उन्हें वर्तमान में दाखिला दिया गया है और दस्तावेज जमा करने के लिए समय दिया गया है। तय समय में यदि शपथ पत्र देने वाले छात्र दस्तावेज नहीं जमा कर पाएंगे तो उनका दाखिला रद्द करके विचाराधीन छात्रों को प्रवेश दे दिया जाएगा।
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी सुपर्णसेन गुप्ता ने कहा, प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया में तेजी लाने दूसरी मेरिट लिस्ट गुरुवार की दोपहर को जारी कर दी गई है। मेरिट लिस्ट अधीनस्थ महाविद्यालयों को भेज दी गई है। छात्र महाविद्यालयों में संपर्क करके अपने प्रवेश का पता लगा सकते है।
Published on:
28 Aug 2020 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
