18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PRSU Exam Result: BSc होम साइंस के नतीजे घोषित, 94 फीसदी परीक्षार्थी हुए कामयाब

पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (Pt. Ravishankar Shukla University) द्वारा आयोजित की गई सत्र 2019 की स्नातक व स्नातकोत्तर की मुख्य परीक्षाओं के परिणामों (university results) का आगाज हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
PRSU Exam result

PRSU BSc Home Science Result 2019 declared on prsuuniv.in, 94 pc pass

रायपुर. पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (Pt. Ravishankar Shukla University) द्वारा आयोजित की गई सत्र 2019 की स्नातक व स्नातकोत्तर की मुख्य परीक्षाओं के परिणामों (university results) का आगाज हो गया है। विवि द्वारा सोमवार को बीएससी होम साइंस के तीनों वर्षों के नतीजे जारी कर दिए हैं। बीएससी तृतीय वर्ष में 94.44 फीसदी परीक्षार्थियों को सफलता मिली है, इसमें 54 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 51 पास हुए हैं, जबकि 3 पूरक आए हैं। परीक्षार्थी रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें

वहीं, द्वितीय वर्ष में 85.71 फीसदी और प्रथम वर्ष में 50 फीसदी परिणाम आए हैं। विवि प्रबंधन के अनुसार होम साइंस के बाद बीकॉम, बीए सहित अन्य कक्षाओं के परिणाम भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। विवि के कुलसचिव प्रो. गिरीश कांत पांडेय के अनुसार ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया और उच्च शिक्षा संचालनालय से जारी सत्र 2019-20 के अकादमिक कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए स्नातक अंतिम वर्ष के परिणाम पहले जारी किए जाएंगे।

1.46 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल
इस सत्र मुख्य परीक्षाओं में 70 से अधिक परीक्षा केंद्रों में 1.46 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें सबसे कम परीक्षार्थी बीएससी होम साइंस में ही होते हैं। इस वजह से इनके परिणाम जल्दी जारी कर दिए गए हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव के कारण तिथियों में संशोधन की वजह से परीक्षाएं 15-20 दिन विलंब से खत्म हुई थीं, जिनसे परिणाम जारी करने में भी विलंब हो रहा है।

पहले अंतिम वर्ष के परिणाम
रविवि (Pt. Ravishankar Shukla University) के कुलसचिव प्रो. गिरीश कांत पांडेय ने कहा, मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो गया है। इसी कड़ी में बीएससी होम साइंस से परिणामों की शुरुआत कर दी गई है। अन्य कक्षाओं में सबसे पहले अंतिम वर्ष के परिणाम जारी किए जाएंगे, जिससे स्नातकोत्तर में प्रवेश की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।