रविशंकर विश्वविद्यालय ने जारी किया BCA का परिणाम, सभी छात्र हुए फेल
रायपुरPublished: Jul 27, 2023 11:57:16 am
PRSU BCA result out : विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा जारी परिणाम के अनुसार बीसीए पार्ट-3 ओल्ड का परिणाम जीरो प्रतिशत यानी सभी छात्र फेल हो गए हैं..
रायपुर। PRSU BCA result out : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) प्रबंधन ने बुधवार को बीसीए पार्ट-3, बीसीए पार्ट-2 डिप्लोमा इन यूरो एंड एशियन लैंग्वेज और डीबीएम संकाय का वार्षिक परिणाम जारी किया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा जारी परिणाम के अनुसार बीसीए पार्ट-3 ओल्ड का परिणाम जीरो प्रतिशत यानी सभी छात्र फेल हो गए हैं।