30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने दिया मानवता का परिचय, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में ठंड से कांप रहे थे यात्री, ठंड से बचने लोगों को रैन बसेरा में जाने की दी समझाइश

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस ने दिया मानवता का परिचय, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

पुलिस ने दिया मानवता का परिचय, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

भाटापारा। रात्रि में गश्त के लिए हमेशा की तरह पुलिस टीम आवश्यक सुरक्षा प्रबंध के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व आसपास के इलाकों में तैनात थी। सहसा उनकी नजर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में प्रतीक्षारत लोगों के ऊपर पड़ी। इनमें से कई लोगों के पास ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े नहीं थे। अभी जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ये सभी लोग ठंड से कांप रहे थे, लेकिन अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए मजबूरीवश बस ट्रेन आदि की प्रतीक्षा कर रहे थे। जैसे ही यह दृश्य पुलिस स्टाफ ने देखा उन्होंने तुरंत रेलवे स्टेशन भाटापारा मे थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण रोशन राजपूत, थाना भाटापारा शहर से सउनि नेतराम पटेल, प्रआर पूरनलाल जाफरे, सिमगा नगर में उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम कुर्रे, थाना प्रभारी सिमगा के नेतृत्व में कंबल व गर्म कपड़ों का इंतजाम कर प्रतीक्षारत लोगों को उपलब्ध कराया गया। ठंड से बचाव के लिए सहायता पाकर यह लोग अत्यंत प्रसन्न हुए तथा समस्त पुलिस स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रात्रि में किसी कारणवश बाहर रहने वाले लोगों के लिए शासन द्वारा विभिन्न स्थानों में रैन-बसेरा भी बनाया गया है। इस व्यवस्था का लाभ लेकर ठंड से बचाव के लिए इन लोगों को रैन-बसेरा में जाकर विश्राम करने की सलाह भी पुलिस बल द्वारा दी गई है। जिले की पुलिस ने समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि खुले स्थानों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन में प्रतीक्षारत लोगों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यकतानुसार गर्म कपड़े, कंबल आदि देकर उनकी सहायता करें। जिले की पुलिस ने समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि खुले स्थानों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन में प्रतीक्षारत लोगों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यकतानुसार गर्म कपड़े, कंबल आदि देकर उनकी सहायता करें।

Story Loader