
रायपुर। मोवा स्थित इंडियास फर्स्ट इंडोर एडवेंचर एंड ट्रंपोलिन पार्क (पूनो) में रविवार की दोपहर हादसे में घायल दस वर्षीय मासूम को ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने दो माह का बेड रेस्ट दिया है। मासूम के जांघ की हड्डी डॉक्टरों ने 4 प्लेट के सहारे जोडी है। पैर की रिकवरी रिपोर्ट देखने के बाद आने वाले दिनों में दूसरा ऑपरेशन करके प्लेट निकालने की बात डॉक्टरों ने परिजनों को बताई है। परिजनों ने पत्रिका से चर्चा के दौरान कहा कि हादसे के बाद उनका बेटा दर्द के साथ दहशत में है।
चार दिन से पूरा परिवार अस्पताल में जमा
पूनो में हुए हादसे में घायल किशोर दुर्ग का रहने वाले है। रायपुर में रिश्तेदार रहते है। हादसे के बाद मासूम को मंडी रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया । हादसे को आज से चार दिन हो गए है और पूरा परिवार अस्पताल में रूका हुआ है। घायल मासूम की छोटी बहन भी अपने भाई को छोड़कर रिश्तेदार के यहां नहीं जा रही है। घायल किशोर के पिता ने बताया कि बेटे का फोर्स में जाने का सपना था। अगले साल उसे आर्मी स्कूल में भर्ती करवाने की तैयारी थी। इस हादसे के बाद वो फोर्स की नौकरी के लिए फिट नहीं बैठेंगे। कारोबारी ने पत्रिका को बताया कि पूनो में उसके बेटे के हादसे के अलावा उसके परिचित में कई और लोगों के साथ भी हादसा हुआ है।
शिकायत का इंतजार
हादसे के बाद कारोबारी अपने बेटे का इलाज कराने में व्यस्त है। हादसा में किशोर की गंभीर चोट आई है, लेकिन पुलिस ने पूनो प्रबंधन से उक्त मामले में अब तक पूछताछ नहीं की है। पुलिस मामले में शिकायत का इंतजार कर रही है। कई मामलों में पुलिस स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करती है, लेकिन हाईप्रोफाइल एडवेंचर पार्क के खिलाफ मामला होने की वजह से थाना प्रभारी पीड़ितों की राह देख रहे है और शिकायत आने पर कार्रवाई करने की बात कह रहे है।
पंडरी थाना के इंस्पेक्टर दीपक पासवान ने कहा इंडियास फर्स्ट इंडोर एडवेंचर एंड ट्रंपोलिन पार्क (पूनो) में हादसा होने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों से मिली है, लेकिन अब तक हमारे पास किसी भी तरह की शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने के बाद मामले में जांच करेंगे और एडवेंचर पार्क प्रबंधन को पूछताछ के लिए बुलाएंगे।
Published on:
30 Jun 2022 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
