19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चो के उड़ गए होश जब अचानक स्कूल में निकले दो अजगर सांप, रेस्क्यू टीम ने जंगल में सुरक्षित छोड़ा

जांजगीर के एक शूल में अचानक दो अजगर सांप निकलने से हडकंप मच गया. अजगर सांप निकलने की सूचना तत्काल रेस्क्यू टीम को दी गई.

less than 1 minute read
Google source verification
sanp.jpg

छत्तीसगढ़ के जांजगीर के फंक मेमोरियल स्कूल के अंदर बारमदे में अचानक दो अजगर निकल आए। इस दौरान स्कूल में स्टूडेंट्स की क्लास लगी हुई थी। जैसे ही स्कूल परिसर में अजगर निकलने की सूचना स्कूल स्टाफ को मिली हड़कंप मच गया। अजगर होने के कारण स्कूल के स्टॉफ के साथ छात्र-छात्राओं में डर का माहौल बन गया। अजगर काे देखने लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तत्काल इसकी सूचना नगर के रेस्क्यू टीम को दी गई। टीम दोनों सांप को रेस्क्यू कर उसे उचित स्थान में छोड़ दिया।

मंगलवार को जिले के केरा रोड रिहायशी इलाके में आने वाले स्कूल में एक नहीं दो अजगर निकलने के कारण स्कूल स्टॉफ के लाेग परेशान हो गए। दोनों ही अजगर करीब 7 फीट थे। जब लोगों की नजर इस अजगर पर पड़ी, तो उनके होश उड़ गए। दोनों ही अजगर आस पास ही थे। इसलिए उन्हें निकालना आसान नहीं था। लोगों ने अजगर होने की खबर स्नेक रेस्क्यू करने वाले अनुराग शुक्ला व उसके टीम को दी। इसके बाद स्नेक रेस्क्यू टीम आशीष कहरा, भोला राठौर, शिवा, धन्नू और प्रदीप मौके पर पहुंच कर अजगर को बाहर निकाला गया।