scriptरेल यात्रियों को बड़ी राहत, 31 जनवरी तक चलती रहेंगी ये पांच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें | Railway extends 5 festive special trains till January 2021 end | Patrika News
रायपुर

रेल यात्रियों को बड़ी राहत, 31 जनवरी तक चलती रहेंगी ये पांच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

– भारतीय रेलवे ने परिचालन की तारीखों को आगे बढ़ाया- फेस्टिवल स्पेशल गाड़ियों का परिचालन 31 जनवरी तक घोषित

रायपुरDec 24, 2020 / 04:35 pm

Ashish Gupta

रायपुर. दशहरा-दिवाली के लिए शुरू की गई पांच ट्रेनों के परिचालन की तारीखें बढ़ा दी गई है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली फेस्टिवल स्पेशल गाड़ियों का परिचालन 31 जनवरी तक घोषित किया है।
– भुवनेश्वरी-एलटीटी : गाड़ी संख्या 02880 भुवनेश्वर-एलटीटी लोकमान्य तिलक टर्मिनल 4 जनवरी से 28 जनवरी तक एवं गाड़ी संख्या 02879 एलटीटी-भुवनेश्वर के बीच 6 जनवरी से 30 जनवरी तक 8 फेरों के लिए बढा़ई गई है।
– सूरत-पुरी – गाड़ी संख्या 02827 पुरी-सूरत एक्सप्रेस 3 जनवरी से 31 जनवरी तक गाड़ी संख्या 02828 सूरत-पुरी सुपरफास्ट 5 जनवरी से 2 फरवरी तक 5 फेरों के लिए और चलेगी।

पुरी-एलटीटी – गाड़ी संख्या 02866 पुरी-एलटीटी 5 जनवरी से 26 जनवरी तक एवं गाड़ी संख्या 02865 एलटीटी-पुरी 7 जनवरी से 28 जनवरी तक 4 फेरों के लिए चलेगी।
विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन : गाड़ी संख्या 02887 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन 2 जनवरी से 31 जनवरी तक एवं गाड़ी संख्या 02888 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम 4 जनवरी से 2 फरवरी तक 22 फेरों के लिए बढ़ाई गई।

विशाखापट्टनम-एलटीटी : गाड़ी संख्या 02857 विशाखापट्टनम-एलटीटी 3 जनवरी से 31 जनवरी तक एवं गाड़ी संख्या 02858 एलटीटी-विशाखापटनम 5 जनवरी से 2 फ रवरी तक 5 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है।

छत्तीसगढ़ ट्रेन में एक अतिरिक्त कोच लगाया गया
कोरबा से अमृतसर के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में क्रिसमस पर्व के समय वेटिंग सूची बढऩे से एक अतिरिक्त कोच लगया जा रहा है। इस ट्रे्रन में कोरबा से 25, 29 और 30 दिसंबर और अमृतसर तरफ से 27, 31 और 1 जनवरी अतिरिक्त कोच की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध रहेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो