scriptRailway passengers Beware, if Thief gang in your coach luggage theft | रेल यात्री सावधान! कहीं आपके कोच में यह चोर गिरोह तो नहीं, थोड़ी-सी चूक हुई और सामान पार | Patrika News

रेल यात्री सावधान! कहीं आपके कोच में यह चोर गिरोह तो नहीं, थोड़ी-सी चूक हुई और सामान पार

locationरायपुरPublished: Jul 18, 2021 08:50:35 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

Railway passengers Beware: अगर आप ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए! क्योंकि आम यात्रियों जैसा ही सामान की उठाईगिरी करने वाला गिरोह रिजर्वेशन टिकट लेकर ट्रेनों के स्लीपर और एसी कोच में सफर करता है।

train_news.png
रेल यात्री सावधान! कहीं आपके कोच में यह चोर गिरोह तो नहीं, थोड़ी-सी चूक हुई और सामान पार
रायपुर. Railway Passengers Beware: अगर आप ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए! क्योंकि आम यात्रियों जैसा ही सामान की उठाईगिरी करने वाला एक चोर गिरोह रिजर्वेशन टिकट लेकर ट्रेनों के स्लीपर और एसी कोच में सफर करता है। फिर किसी स्टेशन पर बैग, सूटकेस ट्रेन में चढ़ाने या उतारने में मदद करने का भरोसा दिलाकर आपका सामान पार कर दे, कुछ कहा नहीं जा सकता है। वह अपने साथ मास्टर चाबी और तेज धार छुरी लेकर चलता है। मौका पाते हुए चोरी करता है। रेलवे के सुरक्षा अफसरों का कहना है कि इसी पैटर्न पर ये गिरोह यात्रियों को शिकार बनाता है। कई ट्रेनों में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। अभी हाल ही में गीतांजलि स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में हुई लाखों की चोरी मामले में सुरक्षा अमले का हाथ गिरोह तक नहीं पहुंचा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.