7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Cancelled: रेल यात्रियों को एक बार होगी परेशानी, अगस्त में रद्द होंगे 26 ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

Train Cancelled: रेल यात्रियों की परेशानी फिर बढ़ने वाली है। रेलवे ने 206 किलोमीटर लंबी लाइन के कारण 26 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।

2 min read
Google source verification
Train Cancelled: यात्रियों को एक बार फिर होगी परेशानी, आठ पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट

आठ पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द (Photo Patrika)

Train Cancelled: बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेल लाइन निर्माण के कारण अगस्त में रेल यात्रियों की परेशानी फिर बढ़ने वाली है। रेलवे ने 206 किलोमीटर लंबी लाइन के कारण 26 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। वहीं, दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से और तीन को बीच रास्ते में समाप्त किया जाएगा।

बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन के किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का काम किया जाएगा। जो कि 24 से 26 अगस्त तक होगा। साथ ही रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन मे तीसरी व चौथी रेलवे लाइन का विधुतीकरण भी किया जाएगा। लंबी दूरी की इन ट्रेनों के अलावा रायगढ़-बिलासपुर मेमू भी रद्द रहेगी।

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

परिवर्तित मार्ग से चलेगी दुरंतो

23 और 25 को 12222/12221 हावड़ा-पुणे-हावड़ा दुरंतो झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी।

गोंडवाना बीच में समाप्त

24 से 27 तक 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुडा-गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी।

23, 25 व 26 को 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर में ही समाप्त होगी।

25, 27 व 28 को 12409 के बीच गोंडवाना बिलासपुर से ही निज़ामुद्दीन के लिए रवाना होगी।

18113 टाटानगर-बिलासपुर 23 से 26 अगस्त

18114 बिलासपुर-टाटानगर 24 से 27

20822/ 20821 सांतरागाछी-पुणे-संतरागाछी 23 व 25

12870/12869 हावड़ा-मुंबई- हावड़ा 22 व 24

22846/ 22845 हटिया-पुणे-हटिया 25 व 27

20813/20814 पुरी-जोधपुर-पुरी 27 व 30

20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर 23 व 24

22358/ 22357 गया-कुर्ला-गया 27 व 29

12905/12906 पोरबंदर-शालीमार-पोरबंदर 27 व 29

17321/17322 वास्को-द-गामा-जसीडीह-वास्को-द-गामा 22 व 25

17005/ 17006 हैदराबाद-रक्सौल- हैदराबाद 21 व 24

23, 25 व 26 को कुर्ला-शालीमार

25, 27 व 28 को 12102 शालीमार-कुर्ला

बदले हुए मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

1 अगस्त को गाड़ी 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-गाजियबाद-मितावली-आगरा होकर रवाना होगी।

1 अगस्त को गाड़ी 20424 फिरोहपुर-सिवनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शकूर बस्ती-गाजियाबाद- मितावली-आगरा होकर रवाना होगी।

2 अगस्त को गाड़ी 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निज़ामुद्दीन-गाजियाबाद-मितावली- आगरा होकर रवाना होगी।

1 अगस्त को गाड़ी 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा-मितावली-गाजियाबाद-नई दिल्ली होकर रवाना होगी।

1 व 2 अगस्त को गाड़ी 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेरठ सिटी खुर्जा-मितावली-आगरा होकर रवाना होगी।

31 अगस्त को गाड़ी 18477 पूरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा-मितावली-खुर्जा-मेरठ सिटी होकर रवाना होगी।

6 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से दौड़ेंगी

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल में बाद-मथुरा जंक्शन के बीच तीसरी रेललाइन को मथुरा स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इसके कारण 6 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। यह कार्य 1 से 12 अगस्त 2025 तक होगा।