Railway Station: छत्तीसगढ़ के रायपुर में बिलासपुर रेलवे के तीनों बड़े स्टेशनों का री-डेवलपमेंट हो जाने पर यात्रियों को काफी सुविधाएं होंगी। परंतु इस काम को पूरा कराने में रेलवे को अभी दो साल से ज्यादा समय लगेगा।
रायपुर स्टेशन के गुढ़ियारी साइड रेलवे कॉलोनी को तोड़ने और पेड़ों को शिफ्ट करने के बाद निर्माण के लिए खुदाई के लिए मशीनें लगाई गई हैं। स्टेशन की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया जाएगा। एटीएम, इंटरनेट, वॉशरूम, कवर शेड, स्टैंडर्ड साइनेज तथा विकलांगजन फ्रेंडली सुविधाएं शामिल हैं।
री-डेवलपमेंट योजना के तहत स्टेशन परिसर को आधुनिक बनाने के साथ ही इसे पर्यावरण के अनुकूल बनाना है। इस दौरान यात्रियों की संख्या जिस तेजी से बढ़ी है, वैसी सुविधाओं का अभाव है। इसलिए प्लान के तहत यात्री प्रतीक्षालयों से लेकर मल्टीस्टोरी पार्किंग बिल्डिंग, सीसीटीवी कैमरे से लैस, चौड़ी फुटओवरब्रिज, एक्सप्रेस, लिफ्ट शुद्ध पेयजल, खानपान और पार्सल ट्रांसपोटिंग सिस्टम को बढ़ाने चौड़ी सड़कों का निर्माण शामिल है। इन स्टेशनों के अतिरिक्त दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 46 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत उन्नयन किया जा रहा है।
बिलासपुर स्टेशन में लगभग 800 यात्रियों के बैठने के लिए वेटिंग एरिया का विस्तार, 1123 से अधिक वाहनों के लिए लगभग 28 हजार वर्ग मीटर पार्किंग, स्टेशन में प्रवेश एवं निकास के अलग-अलग मार्ग, 03 नए चौड़े फुटओवरब्रिज, 6000 वर्ग मीटर का कान्कोर्स होगा। बुजुर्गों तथा दिव्यांग यात्रियों के लिए 30 लिफ्ट एवं 22 एस्केलेटर बनाए जाएंगे। इस स्टेशन में यात्रियों की संख्या: प्रति दिन 65,867 (अधिकतम 6,587 पीक आवर्स में) क्षमता के अनुरूप तैयार किया जाएगा ।
रायपुर स्टेशन के कान्कोर्स में लगभग 3400 वर्गमीटर होगा, जहां अधिकतम 4974 वर्गमीटर वेटिंग एरिया में यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी और लगभग 2200 से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग एरिया। स्टेशन में प्रवेश एवं निकास के अलग-अलग मार्ग। एक चौड़ी सड़क सीधे पहाड़ीचौक के कोटा रोड से लगेगी तो दूसरी स्टेशन के सामने से फाफाडीह एक्सप्रेस ब्रिज के पास। बुजुर्गों तथा विकलांग यात्रियों की प्रतिदिन 47,967 (अधिकतम 4,797 पीक आवर्स में) क्षमता के अनुरूप तैयार किया जाएगा।
Published on:
25 Nov 2024 10:42 am