scriptमई के दूसरे दिन भी सुबह-शाम बारिश, प्रदेश में तापमान 35 डिग्री के नीचे | raining in may morning to evening raipur weather report | Patrika News
रायपुर

मई के दूसरे दिन भी सुबह-शाम बारिश, प्रदेश में तापमान 35 डिग्री के नीचे

Raipur News: रायपुर राजधानी समेत प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में सुबह और झमाझम बारशि हुई। सुबह करीब 5 मिमी बारिश दर्ज की गई। रात में भी करीब चार मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश थमने के बाद सुबह 10 बजे तेज धूप निकली।

रायपुरMay 03, 2023 / 01:08 pm

चंदू निर्मलकर

मई के दूसरे दिन भी सुबह-शाम बारिश, प्रदेश में तापमान 35 डिग्री के नीचे

मई के दूसरे दिन भी सुबह-शाम बारिश, प्रदेश में तापमान 35 डिग्री के नीचे

Raipur News: रायपुर राजधानी समेत प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में सुबह और झमाझम बारशि हुई। सुबह करीब 5 मिमी बारिश दर्ज की गई। रात में भी करीब चार मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश थमने के बाद सुबह 10 बजे तेज धूप निकली। दोपहर में उमस वाली गर्मी पड़ी। मंगलवार को प्रदेश में तापमान 35 डिग्री के नीेचे दर्ज किया गया। रायपुर में तापमान 32.6 डिग्री रहा। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रायगढ़ में 34 डिग्री दर्ज किया।

यह भी पढ़ें: सेंचुरी कॉलोनी: 31 लाख रुपए गाय-चारा जैसे कामों पर खर्च

आज कैसा रहेगा मौसम

ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है। एक द्रोणिका भी है। इस कारण से प्रदेश में बुधवार तीन मई को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा या फिर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ेंगे। राजधानी रायपुर में आसमान में बादल छाए रहेंगे। शाम या रात में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। तापमान 33 डिग्री के आसपास रहेगा।

यह भी पढ़ें: विजन कैमरे से खुद चल सकेगी कार, एनआईटी के टीचर-छात्र का कमाल

कहां कितना तापमान

– रायपुर 32.6

– बिलासपुर 29.5

– पेंड्रा रोड 26.3

– अंबिकापुर 30.6

– जगदलपुर 31.2

– दुर्ग 31.6

– राजनांदगांव 33.5

कहां कितनी बारिश

– रायपुर 9 मिमी

– बिलासपुर 14 मिमी

– पेंड्रा रोड 40.1 मिमी

– अंबिकापुर 4.4 मिमी

– राजनांदगांव 3.3 मिमी

Home / Raipur / मई के दूसरे दिन भी सुबह-शाम बारिश, प्रदेश में तापमान 35 डिग्री के नीचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो