
Raipur Airport : एयरपोर्ट से चलेगी ई-टैक्सी और ओला-उबर , मनमानी किराये से मिलेगी राहत
CG Raipur News :स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द ही ओला, उबर और ई-टैक्सी का संचालन किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इनका संचालन करने की योजना बनाई गई है। ताकि फ्लाइट से आने वाले यात्रियों को न्यूनतम किराए में वाहन उपलब्ध कराने के साथ ही सुरक्षित रूप से गंतव्य स्थान तक भेजा जा सकें। बताया जाता है कि एयरपोर्ट से संचालित टैक्सी चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूल करने की शिकायत मिलने के बाद नई व्यवस्था को शुरू करने की तैयारी चल रही है। (CG Raipur News) यह पहल रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट प्रबंधन एवं यात्री सुविधा सलाहकार समिति की बैठक के बाद शुरू किया जा रहा है। इससे यात्रियों को टैक्सी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
वसूली की शिकायत
बता दें कि एयरपोर्ट से टैक्सी का संचालन पिछले काफी समय से किया जा रहा है। लेकिन, वहां के टैक्सी चालक यूनियन बनाकर यात्रियों से अपने मनमुताबिक किराया वसूल कर रहे थे। (CG Raipur News) वसूली की शिकायत पिछले काफी समय से मिल रही थी। इसे देखते हुए रायपुर से दुर्ग तक ऐसी सिटी बस का संचालन शुरू किया गया था। लेकिन, फरवरी में उसका संचालन बंद कर दिया गया है।
दूरी के हिसाब से किराया
एयरपोर्ट से चलाई जाने वाले टैक्सियों को पंजीयन कर दूरी के हिसाब से किराया तय किया जाएगा। इसके लिए जल्दी ही ओला-उबर और ई-टैक्सी चालकों के साथ चर्चा होगी। (CG Raipur News) साथ ही दर टैक्सी की क्षमता के आधार पर दर निर्धारित किया जाएगा। ताकि एयरपोर्ट से इस समय टैक्सी चला रहे लोगों का एकाधिकार समाप्त किया जा सकें। बता दें कि इस समय ओला-उबेर और बाहर से आने वाले टैक्सी को एयरपोर्ट में यात्रियों को केवल छोडऩे की अनुमति है। वह यहां से यात्रियों को बिठाकर नहीं ले जा सकते है।
यहां से होगा संचालन
ओला-उबर और ई-टैक्सी चालकों को तेलीबांधा, नगर घड़ी, रेलवे स्टेशन, टाटीबंद और कुछ अन्य स्थानों स्टापेज बनाए जाएगें। यहां से वह यात्रियों को लाने के साथ ही एयरपोर्ट से गंतव्य स्थान तक ड्राप कर सकेंगे। (CG Raipur News) बताया जाता है कि इस प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के लिए यात्री सुविधा सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की स्वीकृति मिलने के बाद शुरू किया जाएगा।
प्रस्ताव को अंतिम रूप
एयरपोर्ट से ओला-उबर और ई-टैक्सी चलाने पर योजना पर विचार किया जा रहा है। (CG Raipur News) यात्री सुविधा सलाहकार समिति से चर्चा के बाद प्रस्ताव को जल्दी ही अंतिम रूप दिया जाएगा।
-प्रवीण जैन, स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट डायरेक्टर
Published on:
15 May 2023 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
